जूनियर सेक्शन की किताबों के सबसे अधिक बढ़े दाम

9वीं से 12वीं की किताबों में कॉम्बिनेशन पर डिपेंड कर रहा रेट

prakashmani.tripathi@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रदेश सरकार के अध्यादेश ने प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट में डर भर दिया है. इसका असर इस साल फीस वृद्धि पर साफ दिख रहा है. स्कूलों ने फीस 15 फीसदी तक बढ़ाने में भी रुचि नहीं दिखायी है. लेकिन, इससे हुए नुकसान की भरपाई के लिए उन्होंने किताब और कापियों के सेट को हथियार बनाया है. इससे पैरेंट्स की जेब हलकी हो रही है. किताबों के सेट का दाम 25 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है. प्राइवेट स्कूलों पर नजर रखने के लिए बनी कमेटी के निष्क्रिय होने का फायदा उठाकर स्कूल मैनेजमेंट न सिर्फ मनचाही शॉप से किताबें उपलब्ध करा रही है बल्कि कुछ स्कूलों में तो बकायदा दुकान भी चल रही है. यहां से सब कुछ पैरेंट्स को बेचा जा रहा है और किताबों पर नार्मल मिलने वाली दस फीसदी छूट भी नहीं दी जा रही है.

बोर्ड एक, अलग रेट

अमूमन एक बोर्ड की किताबों का रेट लगभग एक जैसा ही होता है. लेकिन सिटी में इसके ठीक उलट एक ही बोर्ड के स्कूलों में किताबों का रेट भी अलग-अलग है. आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों ने अपने यहां चलने वाली किताबों के लिए एक ही दुकान निश्चित कर रखी है. सरकार की सख्ती के बाद वे पैरेंट्स को उस दुकान से किताबें खरीदने के लिए नहीं कहते हैं. लेकिन, जब किताब कहीं मिलती ही नहीं तो पैरेंट्स जाएंगे कहां? स्कूल अलग-अलग पब्लिकेशन की किताबें अपनाते हैं. ताकि उसे मनमाने ढंग से हैंडल कर सकें. इसमें कमीशन का बहुत बड़ा खेल होता है और पैरेंट्स परेशानी झेलते हैं. कुछ प्रकाशकों ने तो किताबों के दाम में 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी की है. टैगोर पब्लिक स्कूल में ही क्लास फिफ्थ की कुल किताबों का रेट 4418 रुपए है.

नर्सरी की किताब, 1658 रुपए

सिटी के रिनाउंड आईसीएसई स्कूल बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज में संचालित होने वाली किताबें स्कूल ने करीब 200 मीटर की दूरी पर सिविल लाइंस में ही एक स्टॉल लगवाई हैं. वहां पर सिर्फ बिशप जॉनसन स्कूल की किताबें ही मिलती हैं. यहां नर्सरी क्लास कि किताबों का रेट 1658 रुपए है. जबकि अन्य क्लास के लिए किताबों का रेट अलग-अलग है. आठवीं क्लास में किताबों का रेट 6673 रुपए है. दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने जब दुकान के ओनर से सेंट जोसफ कॉलेज में संचालित किताबों का रेट पूछा तो उसका कहना था कि यहां पर सिर्फ बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज की किताबें ही बिकती हैं. अन्य स्कूल की किताबों के लिए दूसरे दुकानदार हैं.

कॉम्बिनेशन के हिसाब से रेट

स्कूलों में कॉम्बिनेशन के हिसाब से किताबों का रेट तय किया गया है. क्लास नाइंथ से लेकर 12वीं तक में किताबों का रेट उसी हिसाब से निर्धारित किया गया है.

क्लास कॉम्बिनेशन रेट

9 साइंस कंप्यूटर 5653

फिजिकल एजुकेशन 5513

9 कॉमर्स फिजिकल एजुकेशन 4054

कंप्यूटर 4194

10 साइंस कंप्यूटर 5531

फिजिकल एजुकेशन 5391

10 कॉमर्स कंप्यूटर 3972

फिजिकल एजुकेशन 3832

क्लास के अनुसार किताबों के दाम

क्लास किताबों का रेट

नर्सरी 1658

एलकेजी 2711

यूकेजी 3775

क्लास 1 4073

क्लास 2 4666

क्लास 3 5134

क्लास 4 5133

क्लास 5 5434

क्लास 6 6263

क्लास 7 6618

क्लास 8 6673

अगर कोई स्कूल ऐसा कर रहा है. तो उसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी. शुल्क नियामक अधिनियम 2018 के अन्तर्गत कोई भी स्कूल पैरेंट्स को एक ही दुकान से किताब खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है.

आरएन विश्वकर्मा

डीआईओएस