-निरीक्षण के दौरान हुआ खुलासा, बिना मान्यता चला रहे स्कूल

BAREILLY: मंगलवार को डीआईओएस ने सात स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें बहेड़ी के गरीबपुरा स्थित नंदलाल शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय में बिना मान्यता ही एलकेजी से 12वीं तक की पढ़ाई हो रही थी। वहीं कुछ स्कूल प्राइमरी की मान्यता लेकर 12वीं तक क्लास चला रहे हैं। डीआईओएस ने नोटिस भेजकर तत्काल ऐसे स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। यदि स्कूल बंद नहीं होता है तो उस पर जुर्माना और एफआईआर कराई जाएगी।

बीएसए को लिखा लेटर

डीआईओएस ने बताया कि जो स्कूल 12 क्लास की मान्यता लेकर प्राइमरी स्कूल चला रहे हैं, उनकी जांच के लिए बीएसए को लेटर लिखा गया है। उनसे कहा गया है कि अपने स्तर से भी इन स्कूलों की जांच कराई जाए। वहीं दूसरी ओर डीआईओएस ने उन स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा है जिनमें मानक पूरे नहीं थे या स्टूडेंट्स की संख्या कम थी।

इन स्कूलों पर गिर सकती है गाज

1. नंदलाल शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय गरीबपुरा, बहेड़ी

2. शरीफ अहमद पब्लिक स्कूल अर्सियाभोज, बहेड़ी

3. डॉ। एआर अम्बेडकर उच्च माध्यमिक विद्यालय फरीदपु़र, बहेड़ी

4. जीपीएम इंटर कालेज फरीदपुर, बहेड़ी

5. सरदार पटेल इंटर कालेज फरीदपुर बहेड़ी

6. पूर्व माध्यमिक विद्यालय दमाखोदा

7. अन्त्योदय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूड़ा दमखोदा

वर्जन

जिन स्कूलों को मान्यता नहीं मिली है, उन्हें स्कूल तत्काल बंद करने का नोटिस जारी कर दिया है। अगर स्कूल बंद नहीं करेंगे तो उन पर एफआईआर कराई जाएगी।

-अचल कुमार मिश्र

डीआईओएस