-पीसीएम ग्रुप के छात्रों ने दिखाया दम

-हिंदी, संस्कृत, उर्दू, इंग्लिश व कम्प्यूटर जैसे विषय भी नहीं रहे पीछे

ALLAHABAD: हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में आर्ट एंड साइंस के मोस्ट पॉपुलर सब्जेक्ट में भी परीक्षार्थियों को अच्छी सफलता प्राप्त हुई है। इसके अलावा इंटर में कॉमर्स के परीक्षार्थियों को भी अच्छी सफलता मिली है। फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ और बायोलॉजी जैसे टफ सब्जेक्ट में परीक्षार्थियों की राह आसान हुई है तो वहीं हिन्दी, संस्कृत, उर्दू और इंग्लिश का भी रेस्पांस अच्छा रहा है। कम्प्यूटर जैसे विषय में भी भारी भरकम संख्या में छात्र पास हुये हैं।

पॉपुलर सब्जेक्ट में पासिंग पर्सेटेज

हाईस्कूल

विषय- उत्तीर्ण प्रतिशत

हिन्दी- 79.99

जनरल हिन्दी- 90.62

संस्कृत- 63.33

उर्दू- 91.15

इंग्लिश- 80.85

मैथमेटिक्स- 74.00

कम्प्यूटर- 91.40

फिजिक्स- 77.60

केमिस्ट्री- 79.23

बायोलॉजी- 86.15

------

इंटर

हिन्दी- 77.26

उर्दू- 81.71

इंग्लिश- 75.91

संस्कृत- 52.66

मैथमेटिक्स- 69.76

साइंस- 74.42

कॉमर्स- 77.62

कम्प्यूटर- 85.55

----------------------

10वीं में सेल्फ फाइनेंस, 12वीं में शासकीय स्कूल का परिणाम बेहतर

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में श्रेणीवार संस्थागत विद्यालयों का परीक्षाफल भी जारी किया गया है। हाईस्कूल में शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 72.29 फीसदी, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों का 71.55 फीसदी एवं अशासकीय असहायता प्राप्त विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.19 फीसदी रहा है। वहीं इंटर में शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 80.69 फीसदी, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों का 75.14 फीसदी एवं अशासकीय असहायता प्राप्त विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.48 फीसदी तक पहुंचा है।

--------------------------

जेल से परीक्षार्थी बने छात्र, एक भी महिला कैदी नहीं हुई शामिल

यूपी बोर्ड ने जेल से परीक्षा देने वालों का भी ब्यौरा जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि हाईस्कूल में कुल 19 जनपद से 52 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 32 छात्र सफल भी हुए हैं। वहीं इंटर में 16 जनपद से 47 छात्र परीक्षा में शामिल हुये। जिनमें से 28 छात्रों के हाथ सफलता लगी है। दोनो ही परीक्षा परिणाम में इलाहाबाद से एक भी परीक्षार्थी ने जेल से परीक्षा नहीं दी। खास यह कि सभी परीक्षार्थियों में एक भी महिला कैदी नहीं है।