- 15 करोड़ टैक्स बकाया होने पर सील किया गया था संजय कम्युनिटी हॉल

- मेयर ने मिलीभगत के चलते सीलिंग खोलने की आशंका जताई

बरेली : करोड़ों रुपये का बकाया जमा नहीं कराने पर सील किए गए संजय कम्युनिटी हॉल की सील बिना टैक्स लिए ही हटा दी गई. इसका पता लगने पर मेयर ने नाराजगी जताई है. उन्होंने मिलीभगत के चलते सीलिंग खोलने की आशंका जताते हुए नगर आयुक्त को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है.

15 करोड़ टैक्स बकाया

संजय कम्युनिटी हॉल की देखरेख बीडीए के पास है. इस पर नगर निगम का करीब 15 करोड़ रुपये टैक्स का बकाया है. वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले नगर निगम ने बीडीए को नोटिस भी जारी किया था. बावजूद इसके बकाया जमा नहीं कराया गया. इस पर नगर निगम की टीम ने संजय कम्युनिटी हॉल को सील कर दिया था. कुछ दिन बाद ही अधिकारियों ने उसकी सील खुलवा दी. पता चला कि चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों को ट्रेनिंग कराने के चलते सील खोली गई. मामले की सूचना मेयर उमेश गौतम को नहीं दी गई. दो दिन पहले किसी तरह उन्हें सील खुलने की सूचना मिली. इस पर उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर विस्तृत जानकारी देने को कहा है. महापौर के मुताबिक उन्होंने पूछा है कि क्या बीडीए ने कुछ धनराशि जमा कराई है या फिर जिला प्रशासन की ओर से कोई आश्वासन मिला है. आखिर किस आधार पर हॉल खोला गया.