सीक्रेट सुपरस्टार की कमाई

आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' चाइना के बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में 174.10 करोड़ रुपये की कमाई कर वहां ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। मजे की बात ये है कि यह फिल्म भारत में अंततः इतनी कमाई नहीं कर पाई है। खैर, यह फिल्ममेकर्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। गौरतलब है कि फिल्म ने चाइना में रिलीज होते ही शुक्रवार को 45.34 करोड़ रुपये से खाता खोला था। इसके बाद फिल्म ने शनिवार को 95.34 करोड़ और रविवार को 58.04 करोड़ रुपये की कमाई की है।

आमिर खान की दंगल,सीक्रेट सुपरस्‍टार ही नहीं,यह फिल्में भी चीन में मचा चुकीं हैं धमाल

दंगल की चाइना में कमाई

वहीं अगर साल 2016 में रिलीज होने वाली आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की चाइना में कमाई पर चर्चा करें तो इस फिल्म ने वहां के बॉक्स ऑफिस पर कुल 387 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। देखा जाये तो चाइना में भारतीय फिल्म के लिए इतनी कमाई करना एक बहुत बड़ी बात होती है।

आमिर खान की दंगल,सीक्रेट सुपरस्‍टार ही नहीं,यह फिल्में भी चीन में मचा चुकीं हैं धमाल

फिल्म पीके की कमाई

साल 2014 में रिलीज हुई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'पीके' ने भी चाइना के बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। वहां इस फिल्म ने कुल 123 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में आमिर के साथ अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आते हैं।

आमिर खान की दंगल,सीक्रेट सुपरस्‍टार ही नहीं,यह फिल्में भी चीन में मचा चुकीं हैं धमाल

धूम 3 की चाइना में कमाई

साल 2013 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'धूम 3' चाइना के बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिर भी इसकी कमाई अच्छी रही। इस फिल्म ने वहां के बॉक्स ऑफिस पर कुल 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

आमिर खान की दंगल,सीक्रेट सुपरस्‍टार ही नहीं,यह फिल्में भी चीन में मचा चुकीं हैं धमाल

3 इडियट की कमाई

साल 2009 में रिलीज हुई आमिर खान फिल्म '3 इडियट' भी चाइना के बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। बता दें कि यह फिल्म वहां सिर्फ 16 करोड़ रुपये की ही कमाई में सिमट गई थी।    आमिर खान की दंगल,सीक्रेट सुपरस्‍टार ही नहीं,यह फिल्में भी चीन में मचा चुकीं हैं धमाल

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk