आतंकियों की हर चाल पर होगी पैनी नजर, पुलिस की क्यूआरटी को ट्रेनिंग देंगे एटीएस कमांडो

सुरक्षा को लेकर करीब तीन घंटे तक चली बैठक में आइजी एटीएस और पुलिस अफसरों ने बनाई रणनीति

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला पर मंडरा रहे आतंकी साए का एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड) सफाया करेगी। आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर एटीएस ने मेला क्षेत्र में तंबू गाड़ दिया है। एटीएस के आइजी असीम अरुण व आइजी मोहित अग्रवाल के बीच शनिवार को समन्वय बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि एटीएस के कमांडो मेला से पहले पुलिस की क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) को प्रशिक्षण देंगे।

180 कमांडो संभालेंगे मोर्चा

कुंभ की सुरक्षा में एटीएस के कमांडो सिर्फ मेला क्षेत्र में ही नहीं शहर में भी तैनात होंगे। एनएसजी, एटीएस और पुलिस के बीच मेले से पहले समन्वय बैठक हो रही है। आइजी मोहित अग्रवाल, डीआइजी केपी सिंह, एसएसपी नितिन के साथ शनिवार को आइजी एसटीएफ असीम अरुण ने बैठक कर कमांडो की तैनाती की रूपरेखा तैयार की। शुक्रवार को आइजी के नेतृत्व में ब्लैक कैट कमांडो की टीम ने मेला क्षेत्र मे रेकी के बाद मॉक ड्रिल की थी। बता दें कि आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) ने कुंभ के साथ शहर में भी सुरक्षा जाल बिछाना शुरू कर दिया है। एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड की कमांडो यूनिट के 180 कमांडों मेला और शहर की निगरानी करेंगे। अब एटीएस अधिकारी टीम के जरिए मेला क्षेत्र के साथ ही शहर की मैपिंग करा रहे हैं।