रिपोर्ट 900 पन्नों की

जानकारी के मुताबिक सातवां वेतन आयोग को लेकर लोगों की उम्मीदें जल्द ही पूरी हो सकती हैं। सातवां वेतन आयोग के चेयरमैन जस्टिस एके ने इस बात का ऐलान किया है कि इस दिशा में काफी तेजी से काम किया गया है। उनकी रिपोर्ट लगभग तैयार है। अगर सब सार्थक रहा तो कल 19 नवंबर को अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्री अरुण जेटली को सौंप देंगे। वहीं सूत्रों के मुताबिक यह रिपोर्ट लगभग 900 पन्नों की तैयार हुई है। इस रिपोर्ट में ग्रुप ए में आने वाली सभी सेवाओं को भी समानता पर लाने की बात कही गई। अभी इस ग्रुप में बस भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) जैसे अधिकारी ही आते हैं। इसके अलावा ऐसे में इस रिपोर्ट के आने के बाद 1 जनवरी 2016 से  केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनरों के वेतन में बढोत्तरी हो जाएगी।

पिछले साल फरवरी में

इतना ही इस सातवां आयोग की सिफारिश के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों की आय में भी इजाफा होगा। जिससे उनकी भी निगाहें इस कल पेश होने वाली रिपोर्ट पर अटकी हैं। गौरतलब है कि सातवां वेतन आयोग का गठन पिछले साल फरवरी में किया गया था। जिस पर आयोग के चेयरमैन जस्टिस एके माथुर ने 18 महीनों में अपनी रिपोर्ट सौंपने को की बात कही थी। हालांकि इस साल अगस्त में सरकार ने इस आयोग के कार्यकाल में इजाफा कर दिया था। जिसके चलते आयोग को दिसंबर 2015 तक समय दिया गया था।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk