- शहीद के परिजनों को आर्थिक मदद का सौंपा गया चेक

- छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के दौरान मुकेश हुआ था शहीद

ATRAMPUR: नवाबगंज थाना क्षेत्र के बजहा गांव निवासी शहीद मुकेश सरोज को याद कर एक बार फिर गांव वालों की आंखें नम हो गई। मंगलवार को सीआरपीएफ के अधिकारी व तहसील के अधिकारी शहीद के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक देने पहुंचे थे। परिजनों को संयुक्त रूप से म् लाख का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षकडीके त्रिपाठी, कमाण्डेंट उमेश बाबू मिश्र, नायब तहसीलदार मध्यवर्ती कल्पना सिंह चौहान मुख्य रूप से शामिल रहे। शहीद मुकेश की मां प्रभावती व पिता पृथ्वी पाल ने चेक प्राप्त किया। जिसके बाद बरबस ही उनके आंसू निकल पड़े। अचानक माहौल गमगीन हो गया तो अधिकारियों ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वीर सपूत के लिए आंसू नहीं गर्व महसूस करना चाहिए। बता दें कि मुकेश छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया था।