20 पुलिसकर्मी भी घायल
लाहौर (पीटीआई)।
नवाज शरीफ के समर्थकों ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस के साथ मारपीट कर दी क्योंकि उन्हें शुक्रवार को उस हवाईअड्डे तक नहीं जाने दिया गया, जहां पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी बेटी मरियम को भ्रष्टाचार के मामले में देश लौटने पर गिरफ्तार किया गया। भिड़ंत के बाद पुलिस को मजबूरन लोगों पर आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा, जिसमें कम से कम 50 लोग घायल हो गए। पंजाब के पुलिस प्रवक्ता नियब हैदर ने बताया कि पीएमएल-एन कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुई भिड़ंत के दौरान 20 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 50 लोग घायल हो गए हैं।

हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने रैलियों में लिया हिस्सा
बता दें कि शुक्रवार को हजारों की तादाद में पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं ने रैलियों में हिस्सा लिया था। हैदर ने कहा कि लाहौर हवाई अड्डे से करीब पांच किमी दूर कार्यकर्ता और पुलिस के बीच भिड़ंत हुआ और वहीँ रैली को रोक दिया गया। इसके बाद समर्थकों ने पुलिस और रेंजर्स पर पथराव किया क्योंकि उन्होंने उन पर आंसू गैस से हमला किया था। हैदर ने  कहा, 'यह समझ में नहीं आया कि आखिर क्यों पीएमएल-एन के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर जाने के लिए बेचैन थे, इसी अफरातफरी में नवाज शरीफ और मरियम नवाज को हवाईअड्डे पर गिरफ्तार कर एक जेट से इस्लामाबाद पहुंचाया गया।'

'बी' क्लास की सुविधाएं
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम लाहौर एयरपोर्ट से उनके आगमन के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि दोनों शुक्रवार को लंदन से अबू धाबी के रस्ते होते हुए लाहौर पहुंचे थे। यहां से उन्हें एक स्पेशल विमान में पहले इस्लामाबाद ले जाया गया। इसके बाद वहां से पुलिसकर्मी उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एक वाहन में आदियाला जेल तक ले गए, जहां उन्हें 'बी' क्लास की सुविधाएं मुहैया कराई गईं हैं।

लंदन में नवाज शरीफ के नाती और पोता गिरफ्तार, प्रदर्शनकारियों से मारपीट का आरोप

नवाज शरीफ पाकिस्तान के लिए रवाना, गिरफ्तारी के लिए लाहौर शहर में 10,000 पुलिसकर्मी तैनात

International News inextlive from World News Desk