जीवन पर बनी फिल्म
यू ट्यूब चैनल Culture Machine's women's lifestyle ने स्टंट कलाकार गीता टंडन पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है, जिसमें उन्होनें अपने संघर्ष की दास्तान बयां की है। इनकी कहानी सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे की कैसे इन्होनें अपने जीवन में आई सभी मुश्किलों का डट के सामना किया।15 साल की उम्र में गीता के मां-बाप ने उसकी शादी करवा दी थी। गीता ने सोचा था कि शादी करके वो अपना जीवन खुशी से बिता पाएगी लेकिन ऐसा ना हुआ। गीता का पति उसको हर रोज मारता था और गाली-गलौज करता था। हद तो तब हो गई जब उसकी जान पर बन आई। कैसे गीता ने अपने आपको इस सबसे बाहर निकाला और किस तरह से उसने अपने आपको बचाया, ये सब उसने इस 'गीता' नाम की शॉर्ट फिल्म में बयां किया है। गीता की कहानी सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आपको पता चलेगा कि आखिर क्या होती है नारी शक्ति।



खुश है अपने करियर से
गीता कई मुश्किलें पार कर के इस मुकाम पर पहुंची हैं। उनका कहना है कि ये सभी स्टंट उनके लिए कुछ नहीं हैं क्योंकि इससे ज्यादा डरावने पल उन्होनें अपने जीवन में देखे हैं। इन्होनें स्टंट वूमेन के तौर पर ना जाने कितनी ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगाई है और कई जलती हुई कारें चलाई हैं। उनका कहना है कि ये सब तो उनके बांये हाथ का खेल है। गीता ने करीना कपूर जैसी कई जानी-मानी अभिनेत्रियों के लिए बॉडी डबलिंग की है। इन्होनें उड़ता पंजाब, सिंघम रिटर्न, चेन्नई एक्सप्रेस और एक भी डायन जैसी कई बड़ी फिल्मों में स्टंट किया है। गीता के जीवन की कहानी सुनकर आप जरूर कह उठेंगे की जीवन में हिम्मत और जज्बा हो तो इंसान हर कठिन मुश्किल को पार कर सकता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk