1. विराट कोहली

भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली ने साल 2013 में यह कारनामा किया था। विराट को इस मुकाम तक पहुंचने में 93 पारियां खेलनी पड़ी। फिलहाल कोहली के वनडे में कुल 9030 रन है और वह अब तक 202 मैच खेल चुके हैं।

वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले 5 भारतीय,धवन दूसरे नंबर पर वहीं सचिन लिस्‍ट से बाहर

2. शिखर धवन

विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाकर धवन ने एक और रिकॉर्ड बना लिया। धवन ने वनडे करियर में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए हैं। धवन को यहां तक पहुंचने में 95 पारियां खेलनी पड़ीं।

वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले 5 भारतीय,धवन दूसरे नंबर पर वहीं सचिन लिस्‍ट से बाहर

3. सौरव गांगुली

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं। गांगुली ने 105 पारियां खेलकर अपने 4000 रन पूरे किए थे। सौरव ने यह कारनामा श्रीलंका के खिलाफ 1999 में किया था।

पिछले 18 महीनों से भारत नहीं हारा कोई वनडे सीरीज, हराया है इन 6 टीमों को

वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले 5 भारतीय,धवन दूसरे नंबर पर वहीं सचिन लिस्‍ट से बाहर

4. नवजोत सिंह सिद्धू

पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। सिद्धू ने 109 पारियां खेलकर 4 हजार रन पूरे किए थे। हालांकि वह उसके बाद ज्यादा नहीं खेल सके। उन्होंने अपने वनडे करियर में सिर्फ 4413 रन ही बनाए।

वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले 5 भारतीय,धवन दूसरे नंबर पर वहीं सचिन लिस्‍ट से बाहर

5. गौतम गंभीर

भारत के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। गंभीर ने कुल 5238 रन बनाए हैं जिसमें कि चार हजार रन तो उन्होंने 110 पारियों में पूरे कर लिए थे।

वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले 5 भारतीय,धवन दूसरे नंबर पर वहीं सचिन लिस्‍ट से बाहर

6. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन इस लिस्ट में वह टॉप 5 से बाहर हैं। सचिन ने अपने वनडे करियर में कुल 18426 रन बनाए लेकिन 4 हजार तक पहुंचने में उनको 112 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk