कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नेपियर में खेला गया। विराट सेना ने यह वनडे आठ विकेट से जीता। भारत करी इस जीत के हीरो टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन रहे। धवन ने नाबाद 75 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। इसी के साथ शिखर ने एक बड़ा रिकाॅर्ड और अपने नाम कर लिया। धवन के नाम वनडे क्रिकेट में पांच हजार रन हो गए। यही नहीं बाएं हाथ से खेलते हुए धवन ने संयुक्त रूप से सबसे तेज यह मुकाम हासिल किया।

उल्टे हाथ से बल्लेबाजी कर सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बने शिखर धवन

सबसे तेज लेफ्ट हैंड बैट्समैन

क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शिखर धवन ने 118 पारियां खेलकर पांच हजार का आंकड़ा छुआ। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज लेफ्ट हैंड बैट्समैन है। धवन के अलावा पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी 118 पारियों में पांच हजार वनडे रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का है जिन्होंने 126 पारियों में ये आंकड़ा छुआ था।

उल्टे हाथ से बल्लेबाजी कर सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बने शिखर धवन

यहां तेजी से पहुंचने वाले दूसरे भारतीय

शिखर धवन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। धवन से आगे कप्तान विराट कोहली हैं। विराट ने 114 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।

अमला के नाम है सबसे तेज पांच हजारी बनने का रिकाॅर्ड

साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम वनडे इतिहास में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने का रिकाॅर्ड दर्ज है। अमला ने सिर्फ 101 पारियां खेलकर यह मुकाम हासिल कर लिया था।

न्यूजीलैंड में एक नई गाड़ी से घूम रहे धोनी और कोहली, सड़क पर देखने को नहीं मिलती ये कभी

चलते मैच में गिरी बर्फ तो दौड़ आई कार, Ind vs Nz ही नहीं ये 10 मैच भी रोके गए अनोखी वजहों से

Cricket News inextlive from Cricket News Desk