- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नाम से कराया रजिस्ट्रेशन

- पूर्व विधायक शारदा प्रताप शुक्ला ने ज्वाइन किया सेक्युलर मोर्चा

LUCKNOW: समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी को एक और झटका दिया है। उन्होंने मंगलवार को अपनी नई पार्टी का चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन कराने का ऐलान कर सबको चौंका दिया तो वहीं दूसरी ओर पूर्व सपा विधायक शारदा प्रताप शुक्ल समेत तमाम अन्य दलों व छात्रनेताओं को भी मोर्चा में शामिल करने मे सफल रहे। मालूम हो कि शिवपाल सिंह यादव की नई पार्टी का नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया है। अब इसके जरिए ही वह लोकसभा चुनाव में 79 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे।

जनता हो चुकी है परेशान

मंगलवार को राजधानी के गन्ना संस्थान प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह में शिवपाल ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं सपा से अलग होने पर बोले कि मैंने अलग न होने के तमाम प्रयास और इंतजार किया। मुझे नई पार्टी बनाने के लिए मजबूर किया गया। मुझे और नेताजी को अपमानित किया गया। इस दौरान शिवपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चापलूसी और चुगलखोरी न करने की नसीहत दी। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से लोग बर्बाद हो गये। व्यापारी जो भाजपा का कोर वोट बैंक हैं, वे भी उससे दुखी हो गये हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में सबसे ज्यादा काम मैंने कराया। जिन प्रमुख नेताओं ने मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की उनमें सपा के प्रदेश सचिव अजय त्रिपाठी, विनीत त्रिपाठी भी शामिल थे।