prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कानून से खिलवाड़ और मतदान में गड़बड़ी फैलाने वालों को सीधे गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी बीसी गोस्वामी ने कहा कि मतदानकर्मियों की रवानगी के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट स्तरके अधिकारियों की भी ड्यूटी पर अनुपस्थिति रहने की दशा में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रयागराज में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है. धारा-144 लगाये जाने के साथ-साथ मतदान में गड़बडी फैलाने वाले तत्वों को देखते ही गोली मारने के निर्देश दिए गए हैं.

मतदान के लिए दी छूट

शहरी विधानसभाओं में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को अपनी निजी वाहनों से मतदान केन्द्र पर निर्धारित दूरी तक सुबह दस बजे तक आने की छूट दी है. फूलपुर एवं इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र एवं आंशिक भदोही में 40 जोनल मजिस्ट्रेट, 145 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 492 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. 483 बूथों पर वीडियोग्राफी करायी जा रही है. इसके अलावा फाफामऊ में 9, सोरांव में 7, फूलपुर में 4, इलाहाबाद पश्चिम में 15 तथा इलाहाबाद उत्तरी में 33 मॉडल बूथ बनाये गये हैं. इस संसदीय क्षेत्र में मॉडल बूथों की संख्या 68 तथा पिंक बूथों की कुल संख्या 5 है. इलाहाबाद के मेजा में मॉडल बूथों की संख्या 14, करछना में 16, इलाहाबाद दक्षिणी में 20, बारा में 11 तथा कोरांव में 13 है. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 74 मॉडल बूथ तथा हर विधानसभा में एक-एक पिंक बूथ भी हैं, जिनकी कुल संख्या 5 है. साथ ही कोरांव विधानसभा के सेक्टर मजिस्ट्रेट सहायक आयुक्त वाणिज्य हरिशंकर द्वारा वाहन लेने के लिए सूचना के बावजूद नहीं उपस्थित होने पर उनके खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.