मुशायरे की महफिल सज रही थी, हर कोई इस महफिल में शामिल होना चाहता था, लेकिन इस महफिल के लिए बुलाया गया था खास मेहमानों को। माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह और अरशद वारसी के साथ हुमा कुरैशी को। बाकी लोगों को राजा महमूदाबाद किले अलीशान अहाते में होने वाली इस महफिल में शिरकत करने की कतई इजाजत नहीं थी। क्योंकि ये बेगम पारा की रील लाइफ महफिल थी।

किस पर गिराएंगी माधुरी इस नजाकत की बिजली

अरे वो देखो माधुरी
सिटी से करीब 60 किलो मीटर की दूरी पर मौजूद महमूदाबाद का किला पूरी तरह से गुलजार है। किले के अंदर सितारों का जमावड़ा है तो बाहर सितारों की एक झलक देखने वालों की भीड़। किले के मेन गेट के अलावा दूसरा रास्ता बगिया से होकर गुजरता है और इस आम की बगिया में बौर के साथ भीड़ भी उमड़ रही है। स्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद घर जाने के बजाए शूटिंग देखने के लिए यहां घंटों गुजार रहे हैं तो टीचर भी पीछे नहीं हैं। घर से बकायदा महिलाएं सितारों की झलक देखने के लिए गुट में आ रही हैं तो लड़कियां भी पीछे नहीं हैं। हर किसी को बस देखना है तो वो हैं माधुरी दीक्षित।

Madhuri Dixit

जब पहुंची डांसिंग क्वीन
चूड़ी दार, चिकन और मुकेश के काम वाला ग्रीन फ्राक और उसी रंग का मुकेशी दुपट्टा सिर पर लपेट कर वैनेटी से जिस अंदाज में माधुरी उतरी तो देखने वाले पलके झपकाना ही भूल गये। फिल्म में बेगम पारा का किरदार निभा रही माधुरी दीक्षित को देखते ही किले के बाहर खड़े लोगों का शोर दूर तक गया। वैनेटी से उतरकर माधुरी सीधे कार में बैठी और वो कार उन्हें किले के अंदर ले गई। यहां पहुंच कर करीब एक घंटे के लम्बे इंतजार के बाद माधुरी अपने गेटअप में उतरी, लेकिन उनके फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए पूरा टाइम खड़े रहे। इस फिल्म में मुस्लिम किरदार निभा रही माधुरी ने नमाज का शॉट दिया।

Naseeruddin Shah

नसीर अंकल नहीं अरशद
मुशयरे की महफिल में शिरकत करने आए नसीरुद्दीन शाह महफिल के अंदाज में ही तैयार होकर पहुंचे। कुर्ता पैजामे पर जामावार दुशाला उनके फिल्म सरफरोश वाले लुक की याद दिला रहा था। नसीर ने गाड़ी से उतरकर किले के बाहर खड़े लोगों की तरफ हाथ हिलाया और मुस्कुराए भी। उनके साथ थीं उनकी रियल लाइफ पार्टनर रत्ना पाठक जो लोगों के हुजूम को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। वहीं नसीर को देखते ही जो युवा वहां मौजूद थे वो अचानक चिल्लाने लगे। अरे यह तो नसीर अंकल हैं, हमें अंकल नहीं अरशद को देखना है। लेकिन नसीर के फैंस की भी कमी नहीं थी कोई उनके त्रिदेव के ओए ओए गीत को चिल्लाने लगा तो कोई उन्हें मामू कहकर आवाज देने लगा।

Arshad Warsi

वहीं अरशद वारसी के आते ही भीड़ में ऐसा शोर हुआ कि पुलिस को अपनी जगह से उठ कर उन्हें रोकना पड़ा। डेढ़ इश्किया के प्रीक्वल इश्किया, अपनी हाल में रिलीज हुई कुछ फिल्मों और मुन्नाभाई सीरिज के बाद अरशद की फैन फॉलोइंग बहुत बढ़ गयी है।  

किले की किलेबंदी
महमूदाबाद किला जहां पहरेदारी के नाम पर लोग रहते हैं वो किला इन दिनों सुरक्षा के घेरे में है। पुलिस और प्राइवेट सेक्यूरिटी गार्ड के जरिए किले की किलेबंदी कर दी गई है।

Report by Zeba Hasan Photos by Ashish Pandey

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk