वनडे और टी-20 टीम में शामिल हुए सिद्धार्थ

कानपुर। इंग्लैंड व आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया। भारत की वनडे व टी-20 टीम में दो खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जहां अंबाती रायडू वनडे टीम का हिस्सा होंगे वहीं तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल 50 और 20 ओवर दोनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन में बेहतर गेंदबाजी का ही परिणाम है कि सिद्धार्थ भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। सिद्धार्थ आईपीएल 11 में पर्पल कैप के प्रबल दावेदार बने हुए हैं। 10 मैचों में 13 विकेट के साथ वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं।

10 साल पहले कोहली से ज्‍यादा चर्चित था ये गेंदबाज,ipl स्‍टार बनकर आया टीम इंडिया में

कौन हैं सिद्धार्थ कौल

27 वर्षीय सिद्धार्थ कौल पठानकोट पंजाब से ताल्लुक रखते हैं साथ ही घरेलू स्तर पर वो पंजाब की टीम से खेलते हैं। सिद्धार्थ दाहिनें हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने वर्ष 1996 में अपने पिता के कहने पर क्रिकेट खेलना शुरू किया। सिद्धार्थ ने पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वर्ष 2007-2008 में डेब्यू किया था।

विराट की कप्तानी में खेला था अंडर 19 वर्ल्ड कप

2008 में जब भारत की अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप खेलने मलेशिया गई थी। उस टीम में सिद्धार्थ कौल भी थे, सिद्धार्थ के लिए यह टूर्नामेंट काफी बेहतर गुजरा उन्होंने 10 विकेट झटके थे। वहीं फाइनल मैच में जहां कप्तान विराट कोहली सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए थे वहीं सिद्धार्थ ने फाइनल में 2 विकेट झटक कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। अब यह उनकी खराब किस्मत ही है कि 10 साल पहले कोहली से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए। इन सालों में जहां विराट टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बन गए, वहीं सिद्धार्थ को अभी इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार है।

10 साल पहले कोहली से ज्‍यादा चर्चित था ये गेंदबाज,ipl स्‍टार बनकर आया टीम इंडिया में

ऐसा है फर्स्ट क्लॉस करियर

फर्स्ट क्लॉस करियर की बात करें तो घरेलू मैचों में सिद्धार्थ का प्रदर्शन लाजवाब है। उन्होंने 52 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 182 विकेट दर्ज हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट है। फर्स्ट क्लॉस मैचों में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत एक बार सिद्धार्थ को भारतीय टीम में जगह मिली थी। पिछले साल श्रीलंका दौरे पर सिद्धार्थ को टीम में शामिल किया गया था मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलना का मौका नहीं मिल पाया।

10 साल पहले कोहली से ज्‍यादा चर्चित था ये गेंदबाज,ipl स्‍टार बनकर आया टीम इंडिया में

आईपीएल में बजा है डंका

सिद्धार्थ पिछले दो साल से आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। कुछ मैचों में उनकी गेंदबाजी लाजबाव रही थी। आईपीएल में उनके नाम 31 मैचों में 35 विकेट दर्ज हैं इसमें दो बार उन्होंने 3 विकेट और एक बार 4 विकेट भी झटके। इससे पहले वो आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

सोर्स : ईएसपीएन क्रिकइन्फो

कोहली से ज्यादा इंट्रेस्टिंग है भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान रहाणे की लव स्टोरी

IPL में 4 विकेट लेकर रो पड़ा ये गेंदबाज, करीबी को खोकर उतरा था मैदान में

Cricket News inextlive from Cricket News Desk