PRAYAGRAJ: शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में 67 दिवसीय अय्यामे अजा के आखिरी दिन चुप ताजिया के जुलूस के साथ कर्बला के 72 शहीदों की याद में गम का सिलसिला शनिवार को समाप्त हो गया। अंतिम दिन दरियाबाद स्थित इमामबाड़ा लड्डन खां साहब से बड़ा जुलूस निकाला गया। इसमें शहर की कई मातमी अंजुमनों ने हिस्सा लिया। अब्बासिया ने अपने पुरदर्द नौहे पढ़े उसके बाद निकले जुलूस में अकीदतमंदों की आंखें नम हो गई। इमामबाड़ा मिर्जा नकी बेग रानी मंडी से निकाले गए जुलूस में ताजिया, अलम व ताबूत शामिल रहे जिस पर अकीदतमंदों ने फूलमाला चढ़ाया। गौहर काजमी, वकार हुसैन, अदील हुसैन वगैरह शामिल रहे।

जयंती मनाई

कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई मोदनवाल समाज द्वारा मोदनसेन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। समाज के धर्मशाला में हवन-पूजन के साथ प्रसाद वितरण किया गया। कमला गुप्ता व सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में जयंती पर शुभकामना दी गई। शिव मोहन, गोपाल जी व प्रदीप गुप्ता ने हलवाई समाज के विकास के लिए समाज के लोगों से आगे आने का आह्वान किया। प्रवीण गुप्ता को हलवाई समाज का मीडिया प्रभारी बनाया गया। सीताराम गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सुधीर गुप्ता, ध्रुव कुमार, सतीश गुप्ता, हर्ष गुप्ता, मान बाबू, मेनका गुप्ता, मुक्कू गुप्ता मौजूद रहे।