Sir autograph please

नील नितिन मुकेश शूटिंग के लिए पहुंचे शियाट्स 

Allahabad: हर कोई नील नितिन का अट्रैक्शन अपनी और करना चाहता था। इसके लिए कोई हाय-बाय चिल्ला रहा था तो कोई नील नीतिन की मूवी का सांग गा रहा था। कुछ ऐसी भी थीं जो लव यू नील, बाहों में भर लो मुझे सांग गाकर नीतिन के साथ एक फोटो क्लिक करवाना चाहती थीं। दीवानगी इस कदर थी कि क्रेजी गल्र्स को मैनेज करने में बाउंसर्स के भी पसीने छूट गए। एट लास्ट नील नितिन को ही आगे आकर रिक्वेस्ट करनी पड़ी तब जाकर मूवी की शूटिंग स्टार्ट हो पाई। ट्यूज्डे को नैनी स्थित शियाट्स में मूवी की शूटिंग के लिए एक्टर नील नितिन मुकेश आए हुए थे। कॉलेज लाइफ पर बन रही इस मूवी की शूटिंग के लिए यूनिवर्सिटी के गल्र्स हॉस्टल में शूटिंग का सेट अप लगा था। मार्निंग में करीब 10 बजे जैसे ही नील मूवी की युनिट साथ पहुंचे सैकड़ों की तादाद में उनके फैन वहां पहुंच गए. 

Hostel  का गेट बंद करना पड़ा 
जेल, लंफगे परिंदे, न्यूयार्क और जानी गद्दार जैसी मूवी में एक्टिंग कर चुके नील नितिन मुकेश को देखने के लिए उनके फ्रैंस की भीड़ इतनी बढ़ गई कि हॉस्टल का गेट तक बंद करना पड़ गया। चेकदार शर्ट और ट्राउजर में नील का बैग लेकर हास्टल से निकलने का सीन शूट किया जाना था। लेकिन, सैकड़ों की तादाद में फैंस की भीड़ इक_ा हो जाने के चलते शूटिंग कुछ लेट शुरू हो पाई। शियाट्स में ट्यूज्डे को ही कुछ और लोकेशन पर भी शूटिंग की गई. 

हर मुस्कान का दिया नील ने जवाब 
फैंस की जबरदस्त भीड़ होने के बावजूद नील नितिन ने शानदार रिस्पांस दिया। जिस-जिस ने आटोग्राफ मांगा उसको दिया, अगर कोई चिल्लाकर या मुस्करा कर उसकी तरफ देखता था तो वह हाथ हिला कर उसको एक्सेप्ट करते दिखे। गल्र्स के इस क्रेज को देखते हुए वह कई बार ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलकर भी गल्र्स से बात की। इस मूवी को इलाहाबादी डाइरेक्टर प्रेरणा वधावन डाइरेक्ट कर रही हैं। प्रेरणा ने बताया कि मूवी की बड़ा हिस्सा इलाहाबाद में ही शूट किया जाएगा। मूवी की स्टोरी पर ज्यादा बोलने से इंकार करते हुए प्रेरणा ने सिर्फ इतना कहा कि यह कॉलेज लाइफ पर बेस एक मूवी है.

Hostel  का गेट बंद करना पड़ा 

जेल, लंफगे परिंदे, न्यूयार्क और जानी गद्दार जैसी मूवी में एक्टिंग कर चुके नील नितिन मुकेश को देखने के लिए उनके फ्रैंस की भीड़ इतनी बढ़ गई कि हॉस्टल का गेट तक बंद करना पड़ गया। चेकदार शर्ट और ट्राउजर में नील का बैग लेकर हास्टल से निकलने का सीन शूट किया जाना था। लेकिन, सैकड़ों की तादाद में फैंस की भीड़ इक_ा हो जाने के चलते शूटिंग कुछ लेट शुरू हो पाई। शियाट्स में ट्यूज्डे को ही कुछ और लोकेशन पर भी शूटिंग की गई. 

हर मुस्कान का दिया नील ने जवाब 

फैंस की जबरदस्त भीड़ होने के बावजूद नील नितिन ने शानदार रिस्पांस दिया। जिस-जिस ने आटोग्राफ मांगा उसको दिया, अगर कोई चिल्लाकर या मुस्करा कर उसकी तरफ देखता था तो वह हाथ हिला कर उसको एक्सेप्ट करते दिखे। गल्र्स के इस क्रेज को देखते हुए वह कई बार ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलकर भी गल्र्स से बात की। इस मूवी को इलाहाबादी डाइरेक्टर प्रेरणा वधावन डाइरेक्ट कर रही हैं। प्रेरणा ने बताया कि मूवी की बड़ा हिस्सा इलाहाबाद में ही शूट किया जाएगा। मूवी की स्टोरी पर ज्यादा बोलने से इंकार करते हुए प्रेरणा ने सिर्फ इतना कहा कि यह कॉलेज लाइफ पर बेस एक मूवी है।