पेट्रोल का रेट बढऩे के साथ ही शहर में आटो फेयर बढ़ गए। अब आपको जहां कहीं भी मूव करना हो जेब का हल्का होना तय है। पेट्रोल की कीमत बढऩे के बाद आटो रिक्शा चालक यूनियन ने गुरुवार को आटो फेयर बढ़ाने का डिसीजन लिया। यूनियन के अनुसार आटो फेयर में एक से दो रुपये की वृद्धि की गयी  है। बढ़े रेट का सभी आटो ड्राइवर्स को पालन करना होगा। यदि किसी ने पैसेंजर्स से फिक्स रेट से अधिक फेयर लिया तो उसके खिलाफ यूनियन कार्रवाई करेगी। हांलाकि बुधवार की देर रात जैसे ही पेट्रोल का रेट बढ़ा वैसे ही आटो ड्राइवर्स ने फेयर बढ़ा दिया। उधर मनमाना रेट बढ़ा देने के कारण ड्राइवर्स व पैसेंजर्स के बीच गुरुवार को देर शाम तक किचकिच होती रही।

दो रुपये तक बढ़ा रेट

पेट्रोल का रेट बुधवार को एकाएक 7.54 रुपये बढ़ा दिया गया। इधर बीच की यह सबसे बड़ी वृद्धि है। हांलाकि इधर बीच इसके पहले भी पेट्रोल रेट में वृद्धि हुई, लेकिन आटो का फेयर नहीं बढ़ाया गया। लेकिन इस वृद्धि के बाद यूनियन ने फेयर बढ़ाने का डिसीजन लिया। जिसके तहत दो रुपये तक रेट बढ़ाया गया। अब कचहरी से कैंट रेलवे स्टेशन के सामने का फेयर 12, पीछे का 6, मैदागिन का 12, बेनियाबाग का 12 तथा गोलगड्डा का 12 रुपये फेयर कर दिया गया है। इसी तरह कैंट से लंका 17, डीएलडब्ल्यू 17, मैदागिन 12, बेनियाबाग 12, पांडेयपुर 12, गोलगड्डा 12, लोहता 15, कोटवां 20, आशापुर 18, सारनाथ 23 तथा शिवपुर 15 रुपये फेयर फिक्स किया गया है।

कई जगह हुई मारपीट

आटो यूनियन ने नया रेट डिक्लेयर नहीं किया पर ड्राइवर्स मनमाना फेयर वसूलने लगे थे। इसका परिणाम रहा कि दिनभर रेट को लेकर पैसेंजर्स से जगह जगह किचकिच होती रही। यही नहीं रेट को लेकर कई जगह बात मारपीट तक भी पहुंच गयी। अच्छा रहा कि बीच बचाव के बाद मामला सलट गया। आटो ड्राइवर्स ने लेडिज और बुजुर्गों को भी नहीं छोड़ा। अब देखना यह है कि यूनियन के नया रेट जारी करने के बाद आटो ड्राइवर्स मनमानी छोड़ते हैं या उनकी दबंगई जारी रहती है।

नाराज लोगों ने अनूठे अंदाज में सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

पेट्रोल के दाम में हुए साढ़े सात रुपये के इजाफे से पूरा शहर फट पड़ा है। सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ गुरुवार को अपने मस्त मौला बनारस में प्रदर्शन भी अनूठे हुए। शहर के युवा संगीतकारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पेट्रोल पंप पर पहुंचकर तबला, सितार और हारमोनियम के साथ महात्मा गांधी के के रास्ते को चुना और अपने तरीके से सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। इसके अलावा भी गुरुवार को पूरा दिन सरकार के खिलाफ लोगों को आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला।

कार की छत पर ना धिन धिन्ना

कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार की दोपहर लहुराबीर पेट्रोल पंप पर देखने को मिला। अचानक से पेट्रोल प्राइस हाइक होने से परेशान युवा संगीतकार कार लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे और प्रोटेस्ट शुरू कर दिया। कार की छत पर तबले की थाप और बोनट पर हरमोनियम के सुरीले सुरों के बीच युवा सितारवादक देवव्रत मिश्र ने रघुपति राघव की धुन गाकर भगवान राम से इस मुसीबत से निजात दिलाने की प्रार्थना की। काशी विद्यापीठ गेट पर छात्रनेता राघवेन्द्र केशरी ने अपने सहयोगियों के साथ केन्द्र सरकार का पुतला फूंक छात्रों को छात्रवृति केसाथ कनवेंस खर्च भी मुहैया कराने की मांग की। ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के बैनर तले आइसा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग करते हुए मनमोहन सरकार का पुतला फूंका। भाजपा संत रविदास मंडल  की ओर से पेट्रोलियम मंत्री व पीएम का पुतला फूंका गया। वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने संस्था के अध्यक्ष श्रीनारायण खेमका के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के पुतले को आग के हवाले किया।

बीन बजाकर किया प्रर्दशन

भाजपा श्रम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ गोदौलिया गीता मंदिर के सामने सोनिया, मनमोहन और प्रणब मुखर्जी के पोस्टर के आगे बीन बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया। सपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुधीर सिंह ने सुंदरपुर स्थित वार्ड कार्यालय पर बैठक कर यूपीए की जन विरोधी नीति का विरोध किया।