दोनों हाथों के निशान देने होते
गुरुदयाल त्रिखा और सुपरस्टार ऋतिक रोशन में एक बात काफी मिलती जुलती है और वह है दोनों के हाथ में अतिरिक्त उंगली हैं। ऋतिक का तो पता नहीं पर गुरुदयाल के लिए अतिरिक्त उंगली परेशानी का सबब बन चुकी है। जब वह अपना आधार बनवाने गए तो इसकी वजह से कई आधार केंद्रों ने उनका आवेदन निरस्त कर दिया। आधार के लिए दोनों हाथों के निशान देने होते हैं। लेकिन गुरुदयाल त्रिखा के हाथों के निशान स्कैन नहीं हो पा रहे थे। उनकी भी अतिरिक्त उंगली ऋतिक की तरह से अंगूठे के साथ मिली हुई है।

त्रिखा पिछले आठ माह से परेशान
नासिक के गांधी नगर में रहने वाले त्रिखा पिछले आठ माह से परेशान थे। उनकी समस्या मीडिया तक पहुंची तो कई चैनलों ने इसे सरकार तक पहुंचाया। हालांकि अब एक केंद्र पर उनके दोनों हाथ स्कैन हो चुके हैं और जल्द उन्हें आधार मिल जाएगा, लेकिन त्रिखा का कहना है कि उनकी तरह से बहुत से लोग हैं, जिन्हें शारीरिक अक्षमता की वजह से आधार बनवाने में परेशानी हो रही है। उनका कहना है कि सरकार नियमों में कुछ ढील दे।

यह लड़की पिछले 10 सालों में लिख चुकी है 650 एग्जाम लेकिन इनमें से एक भी एग्जाम खुद के लिए नहीं दिया!

 

National News inextlive from India News Desk