सिविल लाइंस पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए लेगी पब्लिक का सहारा

मुंशी समेत कई संदिग्धों से पुलिस लगातार कर रही है पूछताछ

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सिविल लाइंस खरबंदा चौराहे के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े साढ़े नौ लाख की लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों का पुलिस स्केच जारी करेगी. इसके अलावा रोडवेज व भीडभाड़े वाले इलाकों में बदमाशों का पैम्फलेट चस्पा किया जाएगा. इस बीच पुलिस मुंशी शाहिद समेत कई संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही है.

लूट ले पैसों से भरा बैग

खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी निवासी शाहिद एक प्राइवेट कम्पनी में मुंशी का काम करता है. वह शुक्रवार को यात्रिक होटल के बगल में स्थित प्राइवेट बैंक से साढ़े नौ लाख रुपए निकालकर घर लौट रहा था. खरबंदा चौराहे के पास बाइक सवार बदमाशों ने मुंशी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया.

गुप्त रहेगी सूचना देने वाले की पहचान

रविवार देर रात पुलिस ने करेली व धूमनगंज इलाके में छापेमारी कर कई बदमाशों को उठाया. इनसे देर रात तक पूछताछ की जाती रही. इंस्पेक्टर राकेश कुमार चौरसिया का कहना है कि पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है. जल्द ही बदमाशों का स्केच जारी किया जाएगा और भीड़भाड़ वाले इलाके में पैम्फलेट भी चस्पा किया जाएगा. ताकि यदि किसी को बदमाशों के बारे में सूचना देनी हो तो दे सके. उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.