आगरा। रेलवे जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर स्किल डेवलपमेंट सेंटर शुरु करने जा रहा है। इस बारे में एडीजी रेलवे वीके मौर्या ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे लखनऊ में शुरु किया जा रहा है। इसके बाद अन्य जीआरपी अनुभागों में इसको शुरु किया जाएगा।

नशामुक्ति के लिए चलेगा अभियान

स्किल डेवलपमेंट सेंटरों का खर्च सरकार उठाएगी। इस सेंटर में रेलवे स्टेशनों के आसपास खानाबदोश जीवन व्यतीत करने वालों बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इनको रोजगारपरक कार्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे वे पुन: अपना जीवन यापन शुरु कर सकें। एडीजी ने बताया कि रेलवे स्टेशनों के आसपास जो परिवार खानाबदोश जीवन जीते हैं। वे नशा कर ट्रेनों में वारदातों को अंजाम देते हैं। उनको जेल भेजा जाता है। वे दुबारा जेल से आकर उसी में संलिप्त हो जाते हैं। इसके समाधान के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटरों में नशामुक्ति का अभियान भी चलाया जाएगा। इससे ऐसे बच्चों को नशे से छुटकारा दिलाया जा सके। देखने में आया है कि बच्चे नशे के आदी हो जाते हैं, जिससे ट्रेनों में अपराध को रोका जा सके।