--आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से इलेक्शन के बाद खुलेंगे टेंडर

-50 करोड़ से पाश एरिया में एडवांस डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम के लिए किया था टेंडर

kanpur@inext.co.in

KANPUR: सिटी के पाश एरिया में स्मार्ट पॉवर सप्लाई का प्रोजेक्ट आदर्श चुनाव आचार संहिता में फंस गया है. इस प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने के लिए टेंडर अब इलेक्शन के बाद ही खुलेंगे. केस्को ने टेंडर खोलने की डेट बढ़ा दी है.

नहीं खुले हैं टेंडर

दरअसल 18 फरवरी को केस्को ने 50 करोड़ से एडवांस डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम के लिए टेंडर किए थे. इस प्रोजेक्ट में गंगा रीवर और कम्पनीबाग चौराहा से मैकरार्बट्सगंज रोड होते हुए लालइमली, बड़ा चौराहा, नरौना चौराहा के बीच को एरिया को शामिल किया गया है.1 मार्च को प्री बिड मीटिंग और 18 मार्च को टेंडर डालने की लास्ट डेट थी. इसी दिन टेंडर भी खुलने थे. पर अभी तक टेंडर नहीं खोले गए हैं. केस्को ऑफिसर मनीष गुप्ता ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के कारण टेंडर नहीं खोले गए थे. आचार संहिता हटने के बाद टेंडर खोले जाएंगे.

इन मोहल्लों को फायदा

सिविल लाइंस, स्वरूप नगर, आर्य नगर, खलासी लाइन, ग्वालटोली, परमट, नवीन मार्केट, मालरोड आदि

....

स्मार्ट सप्लाई प्रोजेक्ट

प्रोजेक्ट कॉस्ट- 50 करोड़ रुपए

कवरेज एरिया-- 50 वर्ग किमी

डिवीजन ऑफिस--3

सब डिवीजन-- 13

33 केवी फीडर-- 19

11 केवी फीडर-- 97

पापुलेशन-- 6 लाख

कन्ज्यूमर्स-1.2 लाख

सबस्टेशन- म्योर मिल, फूलबाग, कम्पनीबाग, बीएस पार्क, सरसैयाघाट, आरपीएच, भैरोंघाट, झाड़ी बाबा पड़ाव कैंट आदि