ऐसी है जानकारी
खबर के अनुसार चीन में एक 11 साल के बच्चे ने स्मार्टफोन के चक्कर में खुद को ही बड़ा नुकसान पहुंचा लिया। बात उस समय की है जब इस बच्चे के मां-बाप ने उससे फोन को छूने से मना किया, तो उसने इसका विरोध करते हुए अपनी तर्जनी उंगली काट ली। बता दें कि ये रिपोर्ट गीकडॉटकॉम पर प्रकाशित हुई है।

ऐसा बताया गया रिपोर्ट में

रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि आदत के अनुसार लड़का जब सोकर उठता था, तो हमेशा उठते ही फोन की ओर लपकता था। ऐसे में उसकी मां ने उससे फोन वापस वहीं रखने को कहा, जहां से उठाया था। इसके बाद में इस मामले में पिता ने भी उसे काफी डांटा-फटकारा।

तीन घंटे की मेहनत से जुड़ी उंगली
मां-बाप की इस डांट से लड़का काफी दुखी हो गया। इस दौरान वह गुस्से से उठा और रसोईघर में जाकर चाकू से अपनी तर्जनी उंगली  काट ली। मालूम पड़ते ही मां-बाप उसको तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने उसकी उंगली जोड़ी है।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk