PATNA : शराबबंदी का कड़ा कानून भी तस्करों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। आस पास नहीं राजधानी में शराब के तस्करों की पूरी फौज है। पटना पुलिस की गिरफ्त में आने वाले तस्कर आए दिन इसका खुलासा कर रहे हैं। गुरुवार को भी पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के खुलासे में शराब तस्करी का नया ट्रेंड सामने आया है। तस्कर पिज्जा और अन्य फूड आइटम की तरह ऑर्डर पर पिज्जा बॉक्स में शराब की सप्लाई करते थे। इस खुलासे के साथ पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत चार अलग-अलग थाना एरिया से 12 लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

शराब तस्करी का नया ट्रेंड

ट्रक से विदेशी शराब की खेप को हरियाणा टू पटना आती है। शराब की बोतलों से भरे कार्टन को ट्रक से उतार कर रुक्मिणी अपार्टमेंट में रखा जा रहा था। इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली छापेमारी कर दी गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने तस्कर छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में पुलिस ने 116 कार्टन विदेशी शराब, एक ट्रक, एक ऑटो और दो बाइक बरामद कर जब्त किया है। पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि इस बार शराब का जो खुलासा हुआ है इससे पता चला कि तस्करों का टे्रंड बदल गया है। जिस तरह से पिच्जा की डिलीवरी के ड?बे होते हैं, उसी तरह के डिब्बों का इस्तेमाल शराब की तस्करी के लिए किया जा रहा था। पटना पुलिस इसके पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।