- बुधवार देर रात मौसम ने ली करवट

- हिमालयी चोटियां बर्फ के लकदक

- निचले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड

देहरादून : सर्दियों के आगाज के साथ चारों धामों में जमकर बर्फबारी हुई है। वहीं निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के साथ ही राज्य की हिमालयी चोटियों पर बर्फबारी हुई। देहरादून के चकराता में भी हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन मैदानी इलाकों में पाला गिरने की आशंका है।

दून, मसूरी में सुबह तक बारिश

बुधवार देर रात अचानक मौसम ने करवट ली। देहरादून और मसूरी में तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरे। यह सिलसिला गुरुवार तड़के तक जारी रहा। इसके अलावा बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और गोरसों बुग्याल बर्फ से लकदक हैं। केदारनाथ में देर रात शुरू हुई बर्फबारी सुबह तक जारी रही। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की टीम गुरुवार को दिनभर बर्फ हटाने में जुटी रही। इससे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए हैं। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री के अलावा दयारा बुग्याल, डोडीताल, हर्षिल, सुक्की टॉप, चांइशिल बुग्याल, हरकीदून, ओसला गंगाड़ में जबरदस्त बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण गंगोत्री में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। गौरतलब है कि शीतकाल के लिए केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट बंद हो चुके हैं, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को बंद किए जाने हैं।