- रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी

- निचले क्षेत्रों में बारिश, ठंड ने दी दस्तक

गढ़वाल: चार धामों में गुरुवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में सर्दी का आगाज हो गया है। देर शाम हेमकुंड साहिब में भी हिमपात हुआ।

चारों धामों में कड़ाके की ठंड

केदारनाथ में ऊंची चोटियों पर इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। दोपहर बाद लगभग तीन घंटे तक तेज बारिश हुई, जिसके बाद भैरवनाथ मंदिर के ऊपर समेत आस-पास की चोटियों पर बर्फ पड़ी। बर्फबारी से मौसम भी काफी ठंडा हो गया। रुद्रप्रयाग जिले में दोपहर तेज धूप से गर्मी का अहसास हो रहा था, लेकिन देर शाम मौसम तेजी से बदला और बारिश शुरू हो गई। चमोली जिले में एक सप्ताह से बारिश का दौर थम गया था, लेकिन गुरुवार दोपहर बाद अचानक बदरीनाथ धाम व जोशीमठ की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। जिला मुख्यालय गोपेश्वर के अलावा निचले क्षेत्रों में दोपहर बाद बारिश के बाद सड़कें सुनसान दिखी। उत्तरकाशी में भी गुरुवार दोपहर को तेज धूप होने के बाद शाम को मौसम अचानक बदल गया। गंगोत्री, यमुनोत्री व उत्तरकाशी में बारिश हुई, जबकि चीड़वासा, भोजवासा सहित गंगोत्री व यमुनोत्री की पहाडि़यों पर बर्फबारी हुई। ऊंची पहाडि़यों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने के कारण धामों में ठंड बढ़ गई।