- उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, चार धाम में बर्फबारी

- आज पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

DEHRADUN: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। चारधाम के साथ ही हेमकुंड साहिब में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। निचले इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने ट्यूजडे को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में ओलावृष्टि हो सकती है।

एक सप्ताह तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज
मंडे सुबह से ही प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर घने बादल छाए हुए थे। शाम को देहरादून, हरिद्वार, मसूरी और पौड़ी में बारिश शुरू हो गई। वहीं बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हिमपात हो रहा है। केदारनाथ में सुबह से करीब एक फीट बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए हैं। इस बीच पहाड़ से लेकर मैदान तक के शहरों में पारे में उछाल आया है। देहरादून में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेस) है। यह स्थिति करीब एक सप्ताह तक बनी रह सकती है।