-आगे आई सामाजिक संस्थाएं, रेड क्रॉस ने भेजी राहत सामग्री

JAMSHEDPUR: नेपाल में भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए शहर की सामाजिक संस्थाएं भी आगे रही हैं। रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा बुधवार को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए ट्रक द्वारा राहत सामग्री रवाना किया गया। राहत सामग्री जमा करने में लिटिल फ्लावर स्कूल ने अपनी टीचर दीपशिखा भट्टाचार्य के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राहत सामग्री में मुख्य रूप से सूखा भोजन, पानी की बोतल, कपड़ा, दवा, रूई, मलहम, तिरपाल, प्लास्टिक शामिल हैं। राहत सामग्री को साकची स्थित रेड क्रॉस भवन से रेड क्रॉस के ऑनरेरी सेक्रेटरी विजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अरिजीत सरकार, डॉ टीबी दत्ता, दीपक मित्रा कुमारेश हाजरा सहित अन्य मौजूद थे। वहीं शहर की अन्य सामाजिक संस्था सुभाष युवा मंच भी भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए आगे आया है। संस्था ने नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मदद पहुंचाई। सुभाष युवा मंच के प्रेसिडेंट पारस नाथ मिश्रा फोन से जानकारी देते हुए बताया कि वे काठमांडू के सीतापैला से पांच किलोमीटर दूर पहाड़ी पर बसे एक गांव गोतम थाक गए। भूकंप से प्रभावित इस गांव में लोग काफी परेशानियां झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा गांव के लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।

-----------

घर खाली करने के लिए महिला को धमकाया

घर खाली नहीं करने पर गाली गलौज व धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्यू सीतारामडेरा निवासी सुनीता देवी ने गुड्डू बदानी व निताई विश्वास के खिलाफ बिरसानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार को आरोपी सुनीता के घर आये और घर खाली करने का दबाव बनाने लगे। महिला ने जब विरोध किया तो उसके साथ जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर आरोपी ने गाली गलौज किया।