RANCHI : स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट को भी वूमेन कमीशन की तरह दर्जा दिए जाने की जरूरत है। कमीशन में जो पोस्ट वैकेंट है, उसे जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए। सोमवार को सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की मीटिंग में मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इस बाबत वे सरकार से सिफारिश करेंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को साइकिल अवेलेबल कराया जाएगा।

चाइल्ड लेबर पर ध्यान

इस मीटिंग में एक्टिंग चीफ सेक्रेटरी सजल चक्रवती ने कहा कि होटल्स, ढाबों और रेस्टोरेंट्स में चाइल्ड लेबर पर डिपार्टमेंट की नजर है। उन्होंने कहा कि बाल श्रम के शिकार बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दिया जाना चाहिए। सीएस ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में मोबाइल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और यहां चल रहे प्री स्कूल एजूकेशन के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया। इस मीटिंग में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी राजीव अरुण एक्का और डायरेक्टर पूजा सिंघल भी मौजूद थीं।