PATNA : मगध महिला कॉलेज सोलर एनर्जी से रोशन होगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को कॉलेज कैंपस में सोलर पैनल और सोलर पावर जेनरेशन के सामान कॉलेज में इंस्टॉलेशन किया गया। इंस्टॉलेशन करने वाली संस्था के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिषेक प्रताप ने बताया कि यह बिहार सरकार की सोलर पावर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इसके अंतर्गत कॉलेज की छतों पर सोलर पैनल लगाकर इससे पावर जेनरेशन का काम शुरू किया जाएगा। वहीं, कॉलेज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कॉलेजों में बिजली बिल का भारी भरकम बिल आता है। यदि सोलर पैनल से पावर जेनरेशन शुरू हो जाए, तो बिजली की खपत का एक बड़ा हिस्सा इससे पूरा होगा।

बिहार सरकार की अक्षय ऊर्जा योजना का एक हिस्सा है 'सोलर रुफ टॉप प्रोजेक्ट'। इसके अंतर्गत कॉलेज बिल्डिंग की छत पर इसे इंस्टॉल किया जाएगा। अभिषेक प्रताप ने बताया कि यह योजना बिहार के सभी कॉलेजों में किया जा रहा है। इसकी शुरूआत पटना के कॉलेजों से हो गई है। खास बात यह है कि इस योजना में लागत का 55 प्रतिशत पर सब्सिडी दी जाएगी। इस प्रकार, यह कॉलेजों के लिए बहुत ही लाभकारी योजना है। कंपनी से मिलने वाली बिजली की अपेक्षा यह प्रति यूनिट 1.50 रुपए कम बिल आएगा।