- ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पद के लिये आयोजित भर्ती परीक्षा में यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

-राजधानी में पकड़ा गया पेपर लीक गिरोह, दो गैंग सरगना, तीन कॉलेजों के मैनेजर समेत 19 अरेस्ट

-सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड समेत 10 आरोपी भी दबोचे गए

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : यूपीएसएसएससी द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पद के लिये आयोजित भर्ती परीक्षा भी पेपर लीक व सॉल्वर गैंग से अछूती न रह सकी। हालांकि, भर्ती परीक्षा पर कड़ी नजर रख रही यूपी एसटीएफ की टीमों ने प्रदेश भर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 29 आरोपियों को दबोच लिया। इसमें 19 आरोपी पेपर लीक गिरोह से संबंधित हैं, जिनमें राजधानी के तीन स्कूलों के मैनेजर्स शामिल हैं, जो गैंग से मिलीभगत कर पेपर लीक कर अभ्यर्थियों को आंसरशीट सॉल्व करवा रहे थे। वहीं, लखनऊ, कानपुर व गोरखपुर में छह सॉल्वर्स, तीन अभ्यर्थियों व एक गैंग सरगना को भी अरेस्ट किया गया है। देररात खबर लिखे जाने तक एसटीएफ की प्रदेश भर में छापेमारी जारी थी।

एमबीबीएस पासआउट पेपर लीक गैंग का सरगना
एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह के मुताबिक, यूपीएसएसएससी द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पद के लिये शनिवार को आयोजित भर्ती परीक्षा की एसटीएफ प्रदेश भर में कड़ी निगरानी कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि पेपर लीक गैंग ने राजधानी के तीन परीक्षा केंद्रों के मैनेजरों से मिलीभगत कर पेपर लीक करवा लिया है और लीक पेपर को सॉल्व कर अभ्यर्थियों की आंसरशीट भरवाई जा रही हैं। सूचना मिलते ही एएसपी विशाल विक्रम सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों ने फैजुल्लागंज स्थित ब्राइट सन पब्लिक स्कूल, कृष्णानगर स्थित सिटी मॉडर्न एकेडमी और हरिहर नगर स्थित लाल बहादुर सिंह इंटर कॉलेज पर छापा मारा। एसटीएफ को मिली सूचना बिल्कुल सही थी। तीनों ही परीक्षा केंद्रों में पेपर लीक करवाकर आंसर शीट भरवाई जा रही थी। टीमों ने ब्राइट सन स्कूल के मैनेजर नरेंद्र श्रीवास्तव, सिटी मॉडर्न एकेडमी के मैनेजर मुकेश पटेल और लाल बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के मैनेजर के भाई अनिल कुमार सिंह को अरेस्ट कर लिया। टीमों ने पूछताछ के आधार पर गैंग के सरगना मिर्जापुर निवासी डॉ। शरद कुमार सिंह व बाराबंकी निवासी उत्तम कुमार समेत 19 लोगों को अरेस्ट किया। जिसमें 10 कक्ष निरीक्षक व चार अभ्यर्थी भी शामिल हैं। सरगना डॉ। शरद केजीएमयू से एमबीबीएस पासआउट है। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 14 लाख रुपये नकद, 9 वोटर कार्ड, 12 आधार कार्ड, 5 ड्राइविंग लाइसेंस, 9 पैन कार्ड, 21 एटीएम कार्ड, 21 मोबाइल फोन और 25 पेपर बरामद किये।

वॉट्सएॅप की जरिए पेपर लीक
एएसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक, गैंग के सरगना डॉ। शरद कुमार सिंह ने बताया कि पूरे राज्य में उसके गैंग के सदस्य एक्टिव हैं। जो अभ्यर्थी ढूंढकर उन्हें एग्जाम निकलवाने के एवज में 10 से 12 लाख रुपये की डील करते हैं। उसके बाद गैंग मेंबर उस अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड व दो लाख रुपये एडवांस लेकर उसे भेज देते थे। फिर वह उत्तम के जरिए स्कूल के मैनेजर्स से मिलकर सेटिंग कर परीक्षा हॉल में अपने गैंग के सदस्यों की कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगवा लेते थे। ड्यूटी पर लगे यह कक्ष निरीक्षक पेपर की फोटो वॉट्सएॅप के जरिए उसे भेज देते थे। उस पेपर को सॉल्वर से आनन-फानन सॉल्व कराकर वापस कक्ष निरीक्षकों को भेज दिया जाता था। जिसके बाद कक्ष निरीक्षक सॉल्व पेपर के जरिए उन अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट भरवा देते थे। भरी हुई ओएमआर शीट की फोटो कक्ष निरीक्षक खींचकर फिर से वॉट्सएॅप के जरिये डॉ। शरद को भेज देते। रिजल्ट आने के बाद बाकी रकम कैंडीडेट से ली जाती है।

इनकी हुई अरेस्टिंग
सरगना: डॉ। शरद कुमार सिंह, उत्तम कुमार

स्कूल मैनेजर: नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मुकेश पटेल, अनिल कुमार सिंह

कक्ष निरीक्षक: आनंद कुमार, चंद्र प्रकाश शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, आनंद वर्मा, आनंद कुमार पटेल, वैभव कुमार, प्रांशु वर्मा, धनंजय चौधरी, संदीप कुमार, शैलेंद्र कुमार यादव

अभ्यर्थी: परमात्मा प्रसाद, शैलेंद्र वर्मा, कमलेश कुमार, नीरज पाल

पांच लाख वसूलकर बिठाते थे सॉल्वर
यूपी एसटीएफ ने लखनऊ व गोरखपुर में छापेमारी कर सात आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्त में आए आरोपियों में छह सॉल्वर, तीन अभ्यर्थी व एक सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड है। एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि शनिवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में यूपीएसएसएससी द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पद के लिये भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। एसटीएफ इस पूरी भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया पर नजर रख रही थी। इसी दौरान शनिवार सुबह सूचना मिली कि राजधानी के जानकीपुरम स्थित कृष्णा कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में सॉल्वर परीक्षा किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। सूचना मिलते ही एसटीएफ टीम ने वहां छापेमारी कर परीक्षा दे रहे आरा बिहार निवासी सॉल्वर मनीष कुमार को दबोच लिया। पकड़े जाने पर उसने बताया कि वह प्रतापगढ़ के सांगीपुर निवासी राजू पटेल की जगह पर परीक्षा देने के लिये आया था। टीम ने उसके कब्जे से राजू पटेल नाम का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया जिस पर उसकी फोटो लगी हुई थी। इसी तरह कृष्णानगर स्थित महानगर कॉन्वेंट स्कूल से एसटीएफ टीम ने छापेमारी कर जहानाबाद, बिहार निवासी सत्येंद्र कुमार को दबोचा। वह प्रतापगढ़ निवासी कुलदीप यादव की जगह परीक्षा में बैठा था। लखनऊ में ही निशातगंज स्थित एमकेएसडी इंटर कॉलेज जहानाबाद बिहार निवासी सॉल्वर विकास कुमार को अरेस्ट किया। वह प्रतापगढ़ के हथिगवां निवासी अभ्यर्थी अखिलेश पाल की जगह पर परीक्षा दे रहा था, उसे भी अरेस्ट कर लिया गया है।

लखनऊ, गोरखपुर से भी दबोचे
एसएसपी सिंह ने बताया कि लखनऊ की ही तरह कानपुर व गोरखपुर में भी सॉल्वर गैंग भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने में सफल रहा। हालांकि, समय रहते उन्हें दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि चकेरी, कानपुर स्थित नीलम ज्योति इंटर कॉलेज में टीम ने छापेमारी कर सॉल्वर कैमूर बिहार निवासी मनीष कुमार केसरी को अरेस्ट किया। वह प्रयागराज निवासी अभ्यर्थी विक्रम पटेल की जगह परीक्षा दे रहा था। विक्रम मौके से फरार हो गया। इसी तरह नौबस्ता, कानपुर स्थित आर्यभट्ट इंटर कॉलेज से सॉल्वर पटना बिहार निवासी विक्रांत कुमार राजपूत को अरेस्ट किया गया। वह अभ्यर्थी प्रयागराज निवासी मनोज कुमार पाल की जगह परीक्षा दे रहा था। मनोज को भी एसटीएफ टीम ने दबोच लिया है। वहीं, गोरखपुर के धरमपुर स्थित विमल मॉन्टेसरी स्कूल में एसटीएफ टीम ने सॉल्वर पटना बिहार निवासी मनीष कुमार को दबोचा। वह अभ्यर्थी गोरखपुर निवासी विकास कुमार की जगह पर परीक्षा दे रहा था। विकास को भी एसटीएफ टीम ने अरेस्ट कर लिया है।

सॉल्वर गैंग का सरगना भी चढ़ा हत्थे
ताबड़तोड़ छापेमारी के बीच एसटीएफ की टीम ने गोरखपुर से इस पूरे फर्जीवाड़े को संचालित कर रहे सॉल्वर गैंग के सरगना भोजपुर बिहार निवासी नागमणि पांडेय को भी अरेस्ट किया है। बताया गया कि अरेस्ट किये गए सभी सॉल्वर नागमणि के ही गुर्गे हैं। पूछताछ के दौरान नागमणि ने बताया कि वह अभ्यर्थियों से सॉल्वर बिठाने के एवज में पांच लाख रुपये वसूलता था। जबकि, सॉल्वर्स को परीक्षा देने के लिये एक लाख रुपये का पेमेंट करता है।