भारत के सोमदेव देवबर्मन विबंलडन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. 68वीं वरियता प्राप्त सोमदेव का पहले दौर में जर्मनी के डेनिस ग्रेमेलमायर से मुकाबला था .

सोमदेव ने पहला सेट 6-4 से जीत लिया था और दूसरे सेट में वे 4-2 से आगे थे. लेकिन चोटिल होने के कारण डेनिस को मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा. इस तरह सोमदेव दूसरे दौर में पहुँच गए.

अगले चरण में उनका मुकाबला रूस के मिखाइल यूज़नी से होगा जिनकी वरियता 18 है. 26 साल के सोमदेव इससे पहले केवल एक बार किसी ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में पहुंचे है. वे 2009 में यूएस ओपन के दूसरे राउंड में जगह बनाने में सफल रहे थे.

उधर भारत की सानिया मिर्ज़ा महिला एकल मुकाबले से बाहर हो गई हैं. फ़्रांस की वर्जिनी रज़ानो ने सानिया को 7-6 (7-4), 2-6, 6-3 से हराया. वर्जिनी के लिए ये एक भावुक मैच था.हाल ही में उनके पति की ब्रेन ट्यूमर से मौत हुई है. इसके बाद खेलते हुए वर्जिनी की ये पहली जीत थी.

सानिया मिर्ज़ा की उम्मीदें डबल्स मुकाबलों पर टिकी हुई है लेकिन बुरी ख़बर ये है कि वे घुटने की चोट से जूझ रही हैं.

सानिया ने कहा, “मुझे डॉक्टर की सलाह लेनी होगी और अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ेगा. काफ़ी दर्द हो रहा है. मैं सर्व तो कर सकती हूँ पर दिशा बदलने में तकलीफ़ हो रही है. चलने में भी दिक्कत है.”

डबल्स में सानिया रूस की ऐलिना वेसनीना के साथ खेल रही हैं.

International News inextlive from World News Desk