कानपुर। संसद में कांग्रेस का कप्तान कौन होगा​ इस मुद्दे पर अब विराम लग गया है। आज संसद भवन में कांग्रेस पार्लियमेंट्री पार्टी की बैठक आयोजित हुई। इसमें कांग्रेस के 52 नवनिर्वाचित सांसदों ने भाग लिया। नवनिर्वाचित सांसदों ने द्वारा बैठक में सोनिया गांधी को दोबारा पार्टी के संसदीय दल का नेता चुना गया। इससे पहले इस पद के लिए राहुल गांधी का नाम लिया जा रहा था।

सोनिया गांधी चुनी गई कांग्रेस संसदीय दल की नेता,वोटर्स को दिया धन्यवाद

सोनिया गांधी ने 12 करोड़ लोगों को दिया धन्यवाद

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट के मुताबिक इस मौके पर सोनिया गांधी ने धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम देश की 12.13 करोड़ जनता का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने कांग्रेस में विश्वास बनाए रखा। वहीं बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी माैजूद थे। राहुल ने कहा कि कांग्रेस सदस्यों को यह याद रखना चाहिए कि आपमें से प्रत्येक व्यक्ति संविधान के लिए लड़ रहा है।

सोनिया गांधी चुनी गई कांग्रेस संसदीय दल की नेता,वोटर्स को दिया धन्यवाद

सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में राहुल ने की इस्तीफे की पेशकशसीडब्ल्यूसी मीटिंग के बाद आज सीपीपी की बैठक

25 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद यह पहली आधिकारिक बैठक हुई। इसके पहले हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन समिति ने इसे स्वीकार नहीं किया है। यह बैठक 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के कारणों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी।

National News inextlive from India News Desk