दोपहर में अचानक पहुंची आनंद भवन, मिलने में कामयाब नही हुए कांग्रेसी

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी शुक्रवार दोपहर अचानक आनंद भवन पहुंची. उन्होंने ट्रस्ट के कर्मचारियों से मुलाकात की और हालचाल लिया. कर्मचारियों और उनके परिवार को दी जा रही सुविधाओं को भी परखा. पौने दो घंटे के प्रयागराज प्रवास के दौरान उन्होंने कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात नही की. कुछ लोग उनसे मुलाकात करने गए जरूर थे लेकिन अनुमति नही मिलने पर निराश लौटना पड़ा.

पूर्व निर्धारित नहीं था कार्यक्रम|
सोनिया गांधी का प्रयागराज आने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित नही था. दोपहर में 2:55 बजे वह अचानक आनंद भवन पहुंची. यह जानकारी कांग्रेसियों को भी बाद में हुई. यहां पर कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने स्वराज भवन में ट्रस्ट की तमाम यूनिटों आनंद भवन, कमला नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल, स्वराज भवन, जवाहर प्लेनेटोरियम, चिल्ड्रेन नेशनल इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ मुलाकात की. उनसे पूछा कि आपको सैलरी व तमाम सुविधा टाइमली मिल रही हैं या नहीं. इसके बाद वह शाम 4:40 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो गई.

रायबरेली से लौटे थे मां-बेटा
रायबरेली में एक कार्यक्रम निपटाकर राहुल गांधी अपने हेलीकाप्टर से रीवा मप्र रवाना हो गए और सोनिया गांधी अपने हेलीकाप्टर से प्रयागराज आ गई. इसके बाद उन्होंने आनंद भवन का रुख किया. शाम को बमरौली एयरपोर्ट से विशेष यान से मां बेटे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. स्वराज भवन में सोनिया से मिलने कांग्रेस प्रवक्ता किशोर वाष्र्णेय, मेयर चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह, नफीस अनवर, जिला अध्यक्ष कांग्रेस अनिल द्विवेदी, अनिल पांडेय आदि गए थे लेकिन प्रवेश नही मिलने से वह निराश होकर वापस लौट आए.