तारीख तय नहीं

समिति की अध्यक्षता रिटायर्ड जस्टिस मुकुल मुद्गल कर रहे हैं जबकि इसमें एड्वोकेट एल नागेश्वर राव, निलय दत्ता और वरिष्ठ आईपीएल अधिकारी बीबी मिश्रा शामिल हैं. जस्टिस मुद्गल ने बताया कि 'हमने सौरव से आईपीएल जांच समिति से जु़डने का आग्रह किया था और वो मान गए हैं. मैंने सौरव को फोन किया था और उन्होंने हमारे साथ जुड़ने की पुष्टि की. अभी बैठक की तारीख तय नहीं हुई है.' उन्होंने कहा 'चूंकि हमारी समिति के सदस्य एल नागेश्वर राव आज मौजूद नहीं थे लिहाजा हम अगली बैठक की तारीख तय नहीं कर सके. तय होने पर सूचना दी जाएगी.'

ईमानदारी के लिए जाना जाता हो

सुप्रीम कोर्ट ने जांच समिति को आईपीएल सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में क्रिकेट से जुड़े मसलों पर जांच में मदद के लिए ऐसे क्रिकेटर को शामिल करने के निर्देश दिए थे जो अपनी ईमानदारी के लिए जाना जाता हो. आईपीएल सट्टेबाजी प्रकरण में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के पूर्व प्रिंसिपल गुरनाथ मयप्पन और टीम इंडिया से बाहर क्रिकेटर एस श्रीसंत, प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अंकित चव्हाण, अजित चंदीला और बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी भी हुई थी. क्रिकेट कॉमेंट्री और कॉलम लिखने का अपना काम गांगुली बाद में भी करते रहेंगे. जस्टिस मुद्गल ने कहा कि 'वे मीडिया के साथ अपने अनुबंध पूरे कर सकते हैं. उनका काम पूरे मामले में क्रिकेट के मसलों पर हमारी मदद करना है लिहाजा उन्हें कॉमेंट्री करने या कॉलम लिखने से रोकने की कोई जरूरत नहीं है.'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk