वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिकी निजी स्पेस फर्म स्पेसएक्स ने शुक्रवार को चाँद पर भेजे जाने वाले पहले टूरिस्ट का ऐलान कर दिया है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि वो पैसेंजर की पहचान का खुलासा सोमवार को करेगी। एलन मस्क की नेतृत्व वाली कंपनी ने एक ट्वीट में कहा कि टूरिस्ट को चाँद पर ले जाने लिए बिग फाल्कन रॉकेट (बीएफआर) तैयार किया जा रहा है। स्पेसएक्स ने कहा, 'कंपनी और व्यक्ति के बीच एक डील हुई है, जिसके तहत spaceX उस व्यक्ति को बीएफआर से चंद्रमा पर ले जाएगा। इसके साथ कंपनी ने ट्वीट में यह भी कहा कि किसको चाँद पर ले जाया जायेगा और क्यों यह सोमवार यानी कि 17 सितंबर को बताया जायेगा।

चंद्रमा पर जाने का खर्च नहीं बताया गया

बता दें कि मंगल ग्रह का भी पता लगाने के लिए बीएफआर का उपयोग किया जाएगा। यह एक लक्ष्य है, जिसे मस्क 2022 तक पूरा करने की उम्मीद कर रहे है। मस्क ने मई में कहा था कि स्पेसएक्स आने वाले पांच साल में 300 मिशनों को पूरा करने के लिए करीब 30 से 40 रॉकेट कोर बनाएगा। फिर बीएफआर को खत्म कर दिया जायेगा और फाल्कन का जमाना भी शायद खत्म हो चुका होगा। बीएफआर का लक्ष्य किसी को चंद्रमा, मंगल और अंततः बाहरी ग्रहों पर पहुंचाना है। स्पेसएक्स ने चंद्रमा पर भेजे जाने वाले व्यक्ति की पहचान के साथ अभी तक सौदा की वित्तीय शर्तों के बारे में नहीं बताया है।

Video : स्टेप बाई स्टेप देखिए कैसे लांच हुआ दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट

इस खूबसूरत रोबोट को मिल गई है सऊदी अरब की नागरिकता, खुद सुनिए कि वह इंसानों के साथ क्या कर सकती है!

International News inextlive from World News Desk