lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर स्पेशल क्राइम ब्रांच ने इसका केस दर्ज कर लिया है जिसमें आंचल के पति राहुल, सास किरन और ननद रचना और इंद्राणी को हत्या के आरोप में नामजद किया गया है। दरअसल आंचल के पिता अनिल कोहली ने देहरादून के थाना राजपुर में विगत 14 फरवरी 2017 को मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी पुत्री आंचल की हत्या उसके पति, सास और ननदों ने अपने निवास स्थान पैसिफिक हिल व्यू अपार्टमेंट में कर दी है।

हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

आंचल बीते कुछ दिनों से अपनी हत्या किए जाने की आशंका भी जता रही थी। जब वह अपनी पुत्री की मौत की खबर पाकर उसके ससुराल गये तो देखा कि उसके शरीर पर चोटों के अनगिनत निशान थे। बाद में उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट ने विगत 7 अगस्त 2018 को सीबीआई को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया था जिसका मुकदमा स्पेशल क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

अवैध खनन घोटाला : जल्द खुलेंगे चंद्रकला के लॉकर, आठ साल की आईपीआर की होगी पड़ताल

National News inextlive from India News Desk