- 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों को दिए जाएंगे ब्रेक फास्ट और लंच

GORAKHPUR: लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने वाले पोलिंग पार्टियों को इस बार साउथ इंडियन डिसेज मिलेंगे. इसके साथ ही उनके लिए ब्रेक फास्ट और लंच की भी व्यवस्था कराई गई है. यही नहीं इस बार पोलिंग बूथ पर काम करने वाले पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी अपने पसंद के डिसेज भी बूथ पर बनवा सकेंगे. इसके लिए जिला निर्वाचन की तरफ से 1,62,54,000 रुपए का बजट भी जारी कर दिया गया है.

3870 बूथ पर मिलेगा लंच

बता दें, लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. एक तरफ 19 मई को होने वाले सातवें चरण के चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को उनके दायित्व के निर्वाह के लिए जिम्मेदारी सौंप दी है. साथ ही पोलिंग पार्टियों के लिए ब्रेक फास्ट, ट्रैवलिंग एलाउंस और लंच के लिए 1,62,54,000 रुपए का बजट भी जारी कर दिया गया है. इसके लिए खर्च की लिस्ट भी बना दी गई है.

खाने पीने की दे दी गई है जानकारियां

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्या ने पीठासीन अधिकारी के यात्रा भत्ता के रूप में 1400 रुपए और ब्रेक फास्ट के लिए 150 रुपए का बजट निर्धारित किया है. इन्हें मौके पर ही भुगतान भी कर दिया जाएगा. वहीं मतदान अधिकारी-प्रथम के लिए यात्रा भत्ता के रुप में 1000 और ब्रेक फास्ट के लिए 150 रुपए निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार मतदान अधिकारी-द्वितीय के लिए 750 यात्रा भत्ता और 150 रुपए ब्रेक फास्ट है. मतदान अधिकारी-तृतीय के लिए यात्रा भत्ता 450 रुपए और ब्रेक फास्ट का 150 रुपए निर्धारित किया है. इसकी जानकारी पोलिंग पार्टियों के सदस्यों को दे दी गई है.

स्टाल में मौजूद रहेंगे खाद्य पदार्थ

- समोसा, खस्ता, दम आलू, पेस्टी, पेटीज, कूकीज, चाउमिन, इडली सांभर बड़ा, लंच पैकेट, कोल्ड ड्रिंक, मिनरल वाटर

एक बूथ का एमाउंट

पद यात्रा भत्ता ब्रेक फास्ट

1- पीठासीन अधिकारी 1400 150

2- मतदान अधिकारी-प्रथम 1000 150

3- मतदान अधिकारी - द्वितीय 750 150

4- मतदान अधिकारी - तृतीय 450 150

योग - 3600 600

वर्जन..

यात्रा भत्ता के रूप में दिए जाने वाले निर्धारित बजट पोलिंग पार्टियों के सदस्यों को पहले ही दे दिया जाता है. ब्रेक फास्ट का भी बजट उन्हें पहले ही दे दिया जाता है. पोलिंग बूथ पर ही उन्हें लंच और डीनर करने की व्यवस्था है. अपने पसंद का लंच और डीनर कर सकते हैं.

के विजयेंद्र पांडियन, जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम