-सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पाइस जेट सेवा का किया इनॉगेरशन

-80 मिनट में गोरखपुर से पहुंचेंगे दिल्ली, खर्च होंगे सिर्फ 2999 रुपए

GORAKHPUR: दिल्ली अब दूर नहीं है। 80 मिनट में अब दिल्ली का सफर तय होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के लिए स्पाइस जेट के बोइंग विमान को हरी झंडी दिखाकर नई उड़ान की सुविधा का तोहफा दिया। गोरखपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने इसकी पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई। मौके पर प्रदेश के स्टाम्प और न्यायालय शुल्क, पंजीयन व नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' माैजूद रहे।

186 लोग कर सकेंगे सफर

गोरखपुर का इंटरनेशनल लेवल पर मुसाफिरों की आवाजाही बढ़ाने के लिए यह एक अहम कदम होगा। स्पाइसजेट की पहले सिटिंग कैपसिटी 72 थी, लेकिन अब स्पाइसजेट बोइंग 186 पैसेंजर्स को एक साथ लेकर उड़ान भर सकता है। स्पाइसजेट बोइंग का किराया कम होने की वजह से यह सपना सकार हो रहा है। यही वजह है कि आज इसकी पहली उड़ान में बोइंग यात्रियों से भरी रही। गोरखपुर एयरपोर्ट पर आयोजित इस कार्यक्त्रम में महापौर सीताराम जायसवाल, अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा, कमिश्नर अनिल कुमार, आईजी नीलाब्जा चैधरी, डीएम के विजयेंद्र पांडियन समेत पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों के साथ बीजेपी के नेता मौजूद रहे।