- सोमवार को गोरखपुर पहुंचेगी स्पाइस जेट की टीम, एअरपोर्ट अधिकारियों से करेगी बात

- स्पाइस जेट एक अक्तूबर से गोरखपुर से कोलकाता, दिल्ली और गुवाहाटी के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रहा

GORAKHPUR: गोरखपुर एयरपोर्ट पर अपना स्टेशन बनाने और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए स्पाइस जेट एयरलाइंस की टीम सोमवार को गोरखपुर आ रही है। यहां टीम स्टेशन बनाने के लिए जगह का चुनाव और यात्रियों की अनुमानित संख्या पर चर्चा कर अन्य औपचारिकताएं पूरी करेगी। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक टीम करीब दो घंटे तक विजिट करेगी और वहां के सभी अधिकारियों से मुलाकात भी करेगी। दरअसल स्पाइस जेट एक अक्तूबर से गोरखपुर से कोलकाता, दिल्ली और गुवाहाटी के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रही है। एयरपोर्ट विजिट के बाद जल्द ही इन तीनों शहरों के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू होने की उम्मीद है।

तो स्पाइस जेट का बनेगा स्टेशन

गौरतलब है कि गोरखपुर से सबसे पहले शुरू हुई जेट एयरवेज फ्लाइट अब पैकअप कर रहा है। 14 अगस्त से जेट एयरवेज गोरखपुर से पूरी तरह से पैकअप कर लेगा। माना जा रहा है कि एयरपोर्ट के जिस लोकेशन पर जेट एयरवेज का स्टेशन है उसी लोकेशन पर स्पाइस जेट का स्टेशन बन सकता है।