मॉनसून ऑफरों की बरसात में भीगेंगे पैसेंजर्स

मॉनसून में हो रही देरी को लेकर लोग भले ही परेशान हो पर हवाई यात्रा करने वालों के लिए मॉनसून ऑफरों की जैसे बरसात सी हो रही है. पहले स्पाइसजेट ने 1,999 रुपए में सफर कराने वाले अपने स्पेशल मॉनसून फेयर ऑफर की समय सीमा बढ़ा दी है. इसको देखते हुए इंडिगो ने भी सिर्फ 1,724 रुपए की स्टार्टिंग प्राइस से किराये की एनाउंसमेंट कर दी.

बेंगलुरू-कोच्चि फ्लाइट के लिए किराया 500 रुपये

इस ऑफर के तहत बुकिंग का समय और अवधि स्पाइसजेट के ही जैसी रखी गई है. ठीक एक दिन पहले एयरएशिया ने भी अपनी बेंगलुरू-कोच्चि फ्लाइट के लिए 500 रुपये के किराये की घोषणा की थी जोकि उपभोक्ताओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी था.

डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के लिए स्टार्टिंग प्राइस 1,999 रूपए

बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने कुछ दिन पहले अपने स्पेशल मॉनसून फेयर ऑफर की अवधि बढ़ा दी थी. इस ऑफर के तहत स्पाइसजेट एयरलाइंस ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई सहित सभी डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के लिए स्टार्टिंग फेयर 1,999 रूपए रखा है.

बुकिंग समय सीमा बढ़ी

पहले इस ऑफर के तहत 17 जून से 19 जून तक ही 19 जुलाई से 30 सितंबर के बीच की यात्रा के लिए बुकिंग की जा सकती थी पर अब अवधि बढ गयी है.

स्पाइसजेट का धमाल, उपभोक्ता मालामाल

स्पाइसजेट ने पिछले सप्ताह मॉनसून स्कीम की घोषणा की थी जिसके तहत आठ साउथ इंडियन शहरों - बेंगलूरू, चेन्नै, कोयंबटूर, हैदराबाद, कोच्चि, कोझिकोड, मैसूर और विशाखापतनम से 1,999 रुपये में फ्लाइट ली जा सकती थी.

Business News inextlive from Business News Desk