संन्यास की घोषणा

श्रीलंका के टॉप बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. वह इसकी औपचारिक घोषणा गुरूवार को करेंगे. उन्होनें बताया की वह जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद संन्यास लेना चाहते थे पर सीरीज के स्थगित हो जाने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए.

युवाओं को देना चाहते हैं मौका

दिलशान ने कहा की वह श्रीलंका क्रिकेट को अपनी जगह पर किसी अन्य युवा खिलाडी़ को तैयार करने का मौका देना चाहते थे इसलिए उन्होनें यह फैसला लिया. अब तक दिलशान ने अपने 14 वर्ष के करियर में 87 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होनें 40.98 की औसत से 5492 रन बनाए हैं.

चयनकर्ताओं से चाहते हैं अनुमति

दिलशान अभी भी श्रीलंका की वनडे़ टीम के चोटी के बल्लेबाज हैं. उन्होनें बताया की वह राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ अपने भविष्य को लेकर बात करेगें और अगर चयनकर्ता चाहेगें तो वह 2015 का विश्व कप जरूर खेलगें.

शानदार ऑलरांउडर

दिलशान वनडे क्रिकेट फॉर्मेट के एक अच्छे ऑलरांउडर खिलाडी़. उनका सर्वाधिक वनडे स्कोर 193 रन है. दिलशान ने अबतक 11 मैचों में श्रीलंका की कमान संभाली हैं, जिसमे उन्होनें बतौर कप्तान 33.60 की औसत से 672 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक व चार अर्धशतक शामिल हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk