-एक दिन बाद ही सीबीगंज से हटे केके वर्मा

BAREILLY: एसएसपी मुनिराज जी ने एक साथ 3 थाना प्रभारियों और कई चौकी इंचार्ज समेत 31 एसआई के ट्रांसफर कर दिए हैं। एक दिन पहले ही सीबीगंज के थाना प्रभारी बने केके वर्मा को फिर से हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया गया है। बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी जेपी यादव को सीबीगंज थाना प्रभारी बनाया गया है। विशारतगंज थाना प्रभारी को बिथरी चैनपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है। एसआई प्रदीप कुमार को विशारतगंज का थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा सुजाउर्रहीम को फतेहगंज पश्चिमी का एसएसआई, सुरेंद्रपाल मिश्र को एसएसआई सिरौली, चौकी इंचार्ज स्टेशन रोड विनोद कुमार को एसएसआई देवरनियां बनाया गया है।

इन्हें बनाया गया है चौकी इंचार्ज

एसएसपी ने एसएसआई देवरनियां को चौकी इंचार्ज करगैना, एसएसआई सिरौली चंद्रपाल को चौकी इंचार्ज नारायण नगला, चौकी इंचार्ज नरायण नगला गुरुदेव सिंह को चौकी इंचार्ज टीपी नगर, रविंद्र प्रसाद को चौकी इंचार्ज बेवल बसंतपुर, चौकी इंचार्ज मढ़ीनाथ देवेंद्र सिंह को चौकी इंचार्ज कर्मचारी नगर, चौकी इंचार्ज बल्लिया वेदपाल को चौकी इंचार्ज नकटिया, नरेंद्र सिंह को चौकी इंचार्ज रिठौरा, चौकी इंचार्ज गढ़ी देवेंद्र सिंह को चौकी इंचार्ज मढ़ीनाथ, देवेंद्र सिंह को चौकी इंचार्ज गढ़ी, चौकी इंचार्ज रजऊ हरिकेश सिंह को चौकी इंचार्ज सैंथल, चौकी इंचार्ज सेंथल मुकेश त्यागी को चौकी इंचार्ज दुनका, चौकी इंचार्ज दुनका उमेश शर्मा को चौकी इंचार्ज रजऊ, वीरपाल सिंह को चौकी इंचार्ज स्टेशन रोड, महेंद्र सिंह को चौकी इंचार्ज फतेहगंज पश्चिमी, चांदवीर सिंह को चौकी इंचार्ज बल्लिया, चौकी इंचार्ज कर्मचारी नगर दिगंबर सिंह को भोजीपुरा थाना, चौकी इंचार्ज करगैना धर्मेद्र श्रीवास्तव को भोजीपुरा थाना, चौकी इंचार्ज नकटिया जितेंद्र प्रसाद को नवाबगंज थाना, चौकी इंचार्ज रिठौरा सकतावत सिंह को शाही थाना, चौकी इंचार्ज टीपी नगर सरोज को विशेष किशोर ईकाई, ललित गिरी को प्रभारी मानवाधिकार सेल,बनाया गया है।