-संस्कृत यूनिवर्सिटी में कन्वोकेशन 27 अक्टूबर को

-कई दिन और चला टीचर्स, कर्मचारियों का धरना तो स्थगित होगा समारोह

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में कई दिनों से चल रहे आंदोलन के चलते ख्7 अक्टूबर को होने वाले कन्वोकेशन पर काले बादल मंडराने लगे हैं। तैयारियां थम सी गयी हैं। हालत यह है कि अब तक टॉपर्स की लिस्ट तक नहीं बन सकी है। दूसरी ओर चीफ गेस्ट का नाम भी अभी फाइनल नहीं हो पाया है। बता दें कि नियुक्ति प्रक्रिया के विरोध में यूनिवर्सिटी के टीचर, कर्मचारी व स्टूडेंट पिछले पांच दिनों से आंदोलनरत है। इसके चलते ऑफिसेस का कामकाज पूरी तरह से ठप है। कार्यालय न खुलने के कारण कन्वोकेशन की तैयारी प्रॉपर नहीं हो पा रही है। ऐसे में समारोह स्थगित होने की संभावना जताई जा रही है। वीसी प्रो। यदुनाथ दुबे ने बताया समारोह में मुख्य अतिथि के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क भी किया गया है। समारोह में पीएम के आने या न आने के बारे में पीएमओ ने क्भ् अक्टूबर तक सूचना देने को कहा है। वहीं दूसरी ओर यदि अध्यापक व कर्मचारी नहीं माने में कन्वोकेशन स्थगित करने की सूचना गवर्नर हाउस भेज दी जाएगी। कहा कि अध्यापकों, कर्मचारियों व छात्रों से आंदोलन खत्म करने की अपील की गई है।