संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री-आचार्य परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन अंतिम चरण में चल रहा है. सप्ताहभर में मूल्यांकन पूरी तरह समाप्त होने की संभावना है. वहीं शास्त्री-आचार्य का रिजल्ट 15 जून तक जारी करने का लक्ष्य है. देश के 498 संबद्ध कालेजों के करीब 58000 परीक्षार्थी मध्यमा से लगायत आचार्य तक की परीक्षा में शामिल हुए थे. लगभग चार लाख कापियों का मूल्यांकन दो मई से शुरू हुआ था. शास्त्री-आचार्य परीक्षा में परंपरागत कुछ विषयों की कापियों का मूल्यांकन अब शेष रह गया है. वहीं मध्यमा स्तर की परीक्षाओं की कापियों का भी मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है. एक माह के भीतर मूल्यांकन कार्य खत्म होने की पूरी संभावना है. मूल्यांकन संग विश्वविद्यालय परीक्षाफल घोषित करने की तैयारी में जुट गया है. पहले शास्त्री-आचार्य अंतिम खंड का परिणाम जारी किया जाएगा.