उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में राष्ट्रीय लोक नाट्य महोत्सव का दूसरा दिन

ALLAHABAD: उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में राष्ट्रीय लोक नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन नाटक 'मस्त मौला' की प्रस्तुति हुई। आधारशिला रंगमंडल इलाहाबाद की नाट्य प्रस्तुति में कलाकारों की बंद कमरे में हुई गुफ्तगू ने दर्शकों को खूब हंसाया। नाटक के केन्द्र में तीन कलाकारों को दिखाया गया जो एक पंडित जी के मकान में किराएदार थे।

पंडित जी ने तीनों कलाकारों को अपने घर में बच्चों की तरह रखा। एक दिन बंद कमरे में कलाकारों ने हंसी मजाक में अनाप शनाप बातें की। पंडित जी बातों को सुनकर हतप्रभ रह गए और उनसे कमरा खाली करा लिया। बाद में जब उन्हें हकीकत पता चली तो पंडित जी को पछतावा हुआ और वे कलाकारों को ढूंढ़ने निकल पड़े। मंच पर सलीमउद्दीन, सुधीर सिन्हा, सिद्धार्थ शर्मा, अनुराग केशरी व प्रिया सिंह के अभिनय को सराहा गया। परिकल्पना व निर्देशन अजय केशरी का रहा।