-प्रतिमा स्थापना के लिए आदिवासी परंपरा से भूमि पूजन किया गया

JAMSHEDPUR: मानगो के शंकोसाई रोड नंबर पांच में आदिवासी हो भाषा वारांग क्षिति लिपि के जनक ओत गुरु कोल लाको बोदरा की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी। सोमवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वावधान में प्रतिमा स्थापना के लिए आदिवासी परंपरा के साथ भूमि पूजन किया गया।

लोगों की रही मौजूदगी

ग्रामीण मुंडा सह जमीनदाता गोमया सुंडी की अध्यक्षता में दिउरी, पुजारी प्रकाश सुंडी ने प्रतिमा लगाने के लिए भूमि पूजन किया। मौके पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सुरा बिरुली ने कहा कि भाषा व लिपि का प्रचार प्रसार करना युवाओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला में ओत गुरु कोल लाको बोदरा की यह तीसरी आदमकद प्रतिमा होगी। समाज के हर तबके के लोगों के सहयोग से यहां प्रतिमा स्थापित की जा रही है। भूमि पूजन कार्यक्रम में गोमिया सुंडी, राजेश देवगम, संदीप सुंडी, दुर्गाचरण बारी, इंद्रा सुंडी, विरंग सुंडी, सुनील बारी, बसंत मुंडा, विजय सोय, राजेश कांडेयांग, रायसिंह बिरूवा, कोलय सुंडी, नातो कुंकल, दिपक सुंडी, रीना सुंडी आदि शामिल हुए।