नई दिल्ली (पीटीआई)। टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या गुरुवार को टीम से बाहर हो गए। हार्दिक को कमर दर्द की शिकायत है। उन्हें मेहमान कंगारुओं के खिलाफ दो मैचों की टी-20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। पांड्या की जगह अब रवींद्र जडेजा खेलेंगे। पांड्या के बाहर हो जाने से भारत को थोड़ा झटका लगा है क्योंकि हार्दिक आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनने वाले हैं।

सिर्फ वनडे में होगा रिप्लेसमेंट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, 'मेडिकल टीम ने पांड्या को रेस्ट देने का फैसला किया है। बंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उनके कमर दर्द का इलाज किया जाएगा। हालांकि भारत की टी-20 टीम में अब 14 खिलाड़ी ही खेलेंगे। मगर कंगारुओं के खिलाफ पांच वनडे के लिए पांड्या की जगह जडेजा को रिप्लेस किया जाएगा।


पांड्या के खिलाफ जांच के लिए लोकपाल नियुक्त
बताते चलें कि भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या फिलहाल जांच के घेरे में हैं। पांड्या पर एक चैट शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगा है। उनके साथ केएल राहुल भी थे। जिसके चलते पहले इन दोनों खिलाड़ियों पर बैन लगा, बाद में जांच पूरी होने तक खेलने की अनुमति मिल गई। खैर अब बीसीसीआई ने मामले की जांच के लिए पहले लोकपाल को नियुक्त कर दिया है।

सबसे ऊंचा कैच लेकर इस क्रिकेटर ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड, आसमान से फेंकी गई थी बाॅल

वर्ल्ड कप : भारत-पाक मैच देखने के लिए 4 लाख लोग लाइन में, स्टेडियम में सीटें सिर्फ 25 हजार

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk