RANCHI:रातू थाना क्षेत्र की अल कमर कॉलोनी के पास हाजी चौक से शनिवार की रात पुलिस ने 407 ट्रक(जेएच01सीजेड-2393) पर लदा करीब छह टन चोरी का हाईटेंशन बिजली तार जब्त किया। साथ ही अल कमर कॉलोनी के मेराज अंसारी व बूटी बस्ती के सूरज वर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं, चोरी के तार कबाड़ी दुकान ला रही स्कॉर्पियो(जेएच01सीडब्लू-6662) भी जब्त कर ली है। स्कॉर्पियो चलाकर ला रहा कबाड़ी दुकानदार जाकिर अंसारी पुलिस को देख कर फरार हो गया है। जब्त तार की कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है। थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह ने बताया कि जब्त दोनों वाहन जाकिर के ही हैं। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, बुढ़मू थाना क्षेत्र के चकमे निवासी जाकिर अंसारी अल कमर कॉलोनी में कबाड़ी का गोदाम चलाता है। वहां वह चोरी के तार की खरीद-बिक्री करता है। वहां से चोरी के तार को प्लास्टिक बोरों में भरकर कोलकाता भेजा जाना था। जानकारी के अनुसार चोरी का तार बेड़ो से चोरी कर लाया जा रहा था। चालक के अनुसार पूर्व में भी जाकिर अंसारी द्वारा चोरी के सामान को अपनी कबाड़ी की दुकान में लाकर बेचा गया है।